Actor From Shimla : संजय सूद का 15 फिल्मों में दमदार अभिनय

Actor From Shimla : संजय सूद का 15 फिल्मों में दमदार अभिनय

विनोद भावुक/ शिमला

Actor From Shimla सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारी संजय सूद ने अभिनय और निर्देशन के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई है। लक्कड़ बाजार, शिमला के रहने वाले संजय अब तक 15 हिन्दी फिल्मों में सह कलाकार के रूप में अपने अभिनय की छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। Actor From Shimla  संजय अभिनय, निर्देशन, मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था जैसी रंगमंच की हर एक विधा में सिद्धहस्त हैं। उन्होंने 35 नाटकों में अभिनय किया है तथा डेढ़ दर्जन से ज्यादा नाटकों का निर्देशन किया है। हिंदी नाटकों के अलावा उनके पहाड़ी नाटक भी बहुत लोकप्रिय रहे हैं। प्रदेश के नवोदित रंगकर्मियों को रंगमंच की बारीकियां सिखाने और उनको प्रोत्साहित करने में उनका विशेष योगदान रहा है।

इन हिन्दी फिल्मों में किया अभिनय

Actor From Shimla  संजय अभिनय, निर्देशन, मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था जैसी रंगमंच की हर एक विधा में सिद्धहस्त हैं। उन्होंने 35 नाटकों में अभिनय किया है तथा डेढ़ दर्जन से ज्यादा नाटकों का निर्देशन किया है। हिंदी नाटकों के अलावा उनके पहाड़ी नाटक भी बहुत लोकप्रिय रहे हैं।

Actor From Shimla संजय ने करीब, माया मेम साहब, थ्री इडियट्स, मैं ऐसा ही हूं, तमाशा, मदारी, हो गया दिमाग का दही, द म्यूजिक टीचर, स्वास्तिक, शिमला मिर्ची, अटूं की अम्मा, आँखों भर आकाश जैसी हिन्दी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं, जबकि यह इश्क नहीं आसां और आंख मिचौली जैसे टी.वी सीरियल तथा कुछ टेली फिल्मों में शानदार भूमिका अदा की है। वे पिछले 36 वर्षों से अभिनेता एंव निर्देशक के तौर पर रंगकर्म क्षेत्र में सक्रिय हैं।

रंगमंच का बड़ा चेहरा

Actor From Shimla संजय ने करीब, माया मेम साहब, थ्री इडियट्स, मैं ऐसा ही हूं, तमाशा, मदारी, हो गया दिमाग का दही, द म्यूजिक टीचर, स्वास्तिक, शिमला मिर्ची, अटूं की अम्मा, आँखों भर आकाश जैसी हिन्दी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं, जबकि यह इश्क नहीं आसां और आंख मिचौली जैसे टी.वी सीरियल तथा कुछ टेली फिल्मों में शानदार भूमिका अदा की है।

Actor From Shimla संजय ने आगरा बाजार, खामोश अदालत जारी है, गौदान, आषाढ़ का एक दिन, किसी एक फूल का नाम लो, होली, एक और द्रोणाचार्य सवाल, हिमाचली नृत्य नाटिका, एलडर सन, पोस्टर, गिरगिट, सोया हुआ जल, होटल आकाश में एक शाम, रक्षक या भक्षक, बिन बाती के दीप, नई सभ्यता नये नमूने, पंछी ऐसे आते हैं, बैरी, चार यारों की यार, आत्महत्या, आज का जरासंध, यक्ष प्रश्न, गड्ढा, अंधे काने, राजा का बाजा, हरी घास पर घंटे भर, मरणोपरांत, फंदी, खड़िया का घेरा, चयनपुर की दास्तान, 30 डेज इन सैपटैम्बर, सैया भए कोतवाल, मारीच संवाद आदि नाटकों में मुख्य भूमिका है।

नाटकों के निर्देशन में कमाल

Actor From Shimla संजय  ने नाटकों के निर्देशन में भी अपनी प्रतिभा को खूब प्रदर्शित किया है। उन्होंने अधूरी मूर्ति, मारीच संवाद, बहुत बड़ा सवाल, समरथ को नहीं दोष गौंसांई, नाटक नहीं, पेपर वेट, रंगनगरी, बड़े भाई साहिब, अंधेरा नगरी चौपट राजा, गज फुट र्इंच, मॉक डॉकघर आदि लगभग 18 नाटकों का साथ सफल निर्देशन किया है।

Actor From Shimla संजय  ने नाटकों के निर्देशन में भी अपनी प्रतिभा को खूब प्रदर्शित किया है। उन्होंने अधूरी मूर्ति, मारीच संवाद, बहुत बड़ा सवाल, समरथ को नहीं दोष गौंसांई, नाटक नहीं, पेपर वेट, रंगनगरी, बड़े भाई साहिब, अंधेरा नगरी चौपट राजा, गज फुट इंच , मॉक डॉकघर आदि लगभग 18 नाटकों का साथ सफल निर्देशन किया है। उन्होंने नाटकों के अतिरिक्त कहनियों का भी मंचन किया है। आकाशवाणी शिमला व हमीरपुर से प्रसारित 5 रेडियो धारावाहिक, गई भैंस पानी में भायतु, शटराला, क्षितिज के उस पार, चौपाल में प्रमुख भूमिका अदा की है।

नाट्य कार्यशालाओं में पर्यवेक्षक

Actor From Shimla संजय ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, भाषा एंव संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश तथा हिमाचल अकादमी द्वारा आयोजित नाट्य कार्यशालाओं में बतौर अभिनेता एवं पर्यवेक्षक भाग लिया है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में उनके नाट्य समीक्षांए व सांस्कृतिक आलेख प्रकाशित होते या रहे हैं।

रंगकर्मी मनोहर सिंह निष्पादन कला सम्मान

Actor From Shimla संजय को अभिन्य के क्षेत्र में कई स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी की कला-सम्मान योजना के अंतर्गत संजय सूद को निष्पादन कला के क्षेत्र में रंगमंच विधा में उत्कृष्ट अभिनय तथा निर्देशन के लिए वर्ष 2017 के रंगकर्मी मनोहर सिंह निष्पादन कला सम्मान से सम्मानित किया है।

इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. Actor from Shimla : नेचुरल एक्टिंग में हिंदोस्तानी सिनेमा के पहले टॉपर मोती लाल 
  2. Theater Artist Shimla: कभी थी बाल कलाकर, रंगमंच से अब भी प्यार
  3. Theater Artist : मंच पर धमाल, अभिनय से कमाल 
  4.  

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *