पेंटिंग: एक बाल से स्कैच बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पेंटिंग: एक बाल से स्कैच बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम हिमाचल बिजनेस/ धर्मशाला

स्मार्ट सिटी धर्मशाला के इस पेंटिंग स्टार से मिलिए। इनका नाम है मुकेश थापा। अब जरा इनके रिकॉर्ड सुनिए। पेंटर मुकेश एक बाल से अपना स्कैच बना कर विश्व रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। पेंटिंग के क्षेत्र में किए गए उनके नए प्रयोगों ने उन्हें ग्लोबल स्तर मशहूर कर दिया है।

करीब 34 वर्षों से पेंटिंग कर रहे मुकेश कहते हैं कि उन्होंने यूनिक करने की सोचते हुए एक बाल से पेंटिंग बनाने की ठानी और बनाई भी, जो पूरी दुनिया में फेमस हो गई। मु

करीब 34 वर्षों से पेंटिंग कर रहे मुकेश कहते हैं कि उन्होंने यूनिक करने की सोचते हुए एक बाल से पेंटिंग बनाने की ठानी और बनाई भी, जो पूरी दुनिया में फेमस हो गई। मुकेश बाल से पेंटिंग ऑर्डर पर ही बनाते हैं। ऐसे में रूटीन में वो नॉर्मल पेंटिंग ही बनाते हैं।

धर्मशाला कॉलेज से निकला चित्रकला का हीरा

उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा धर्मशाला कॉलेज से प्राप्त की थी। वह जब छठी कक्षा में थे तो पेंटिंग बनानी शुरू कर दी थी।

मुकेश थापा का जन्म धर्मशाला के शामनगर में देव माया थापा व एमएस थापा के घर 29 मार्च, 1979 को हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा नर्सरी स्कूल व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) धर्मशाला से हुई। उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा धर्मशाला कॉलेज से प्राप्त की थी। वह जब छठी कक्षा में थे तो पेंटिंग बनानी शुरू कर दी थी।

मुकेश थापा की पेंटिंग सबसे अलग होने के चलते परिवार के साथ टीचर्स और सहपाठियों का भी उन्हें प्रोत्साहन मिलने लगा। मुकेश थापा ने पेंटिंग की फील्ड में करियर बनाने का मन बना लिया। चित्रकारी के क्षेत्र में मुकेश की दिलचस्प बात यह है कि अब तक उन्होंने किसी भी गुरू से चित्रकारी की कला नहीं सीखी है।

मुकेश थापा ने पेंटिंग की फील्ड में करियर बनाने का मन बना लिया। चित्रकारी के क्षेत्र में मुकेश की दिलचस्प बात यह है कि अब तक उन्होंने किसी भी गुरू से चित्रकारी की कला नहीं सीखी है।

वह महान चित्रकार शोभा सिंह को मन ही मन अपना गुरू मानते हैं। उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर मुकाम पाया है। मुकेश ने कड़ी मेहनत और लगन से इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।

पेंटिंग लिम्का बुक में दर्ज बिरला रिकॉर्ड

मुकेश नौ रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस पेंटिंग को बनाने में उन्हें एक वर्ष का समय लगा है। यह पेंटिंग मुकेश ने अपने ऊपर ही बनाई है।

बाल से बनाई पेंटिंग के बिरले रिकॉर्ड ने उन्हें मुकेश थापा की दाढ़ी के एक बाल लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में पहुंचा दिया। इसी पेंटिंग की बदौलत उन्हें भारत सहित चार देशों चीन, इंग्लैंड व नेपाल ने सम्मानित किया हैं। नेपाल में तो इस कलाकृति को वर्ष 2013 के लिए बेस्ट फोटो ऑफ इयर भी चुना जा चुका है।

मुकेश नौ रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस पेंटिंग को बनाने में उन्हें एक वर्ष का समय लगा है। यह पेंटिंग मुकेश ने अपने ऊपर ही बनाई है।

ग्लोबल कंपिटीशन में मिली 97वीं रैंकिंग

मुकेश थापा की एक पेंटिंग को एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मोस्ट पॉपुलर पेंटिंग का ख़िताब भी दिया गया है। 

मुकेश थापा की एक पेंटिंग को एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मोस्ट पॉपुलर पेंटिंग का ख़िताब भी दिया गया है।  प्रतियोगिता में दुनिया भर के 1272 कलाकारों की पेटिंग्स का चयन फाइनल दौर के लिए हुआ था।

इसमें से 224 पेंटिंग्स को टॉप-15 प्रतिशत के लिए चुना गया था, जिसमें मुकेश की पेंटिंग को 97वां रैंक मिला। मुकेश प्रयोगधर्मी पेंटर हैं और अपनी कला को निखारने के लिए कड़ी कला साधना करते हैं।

यूं बोलते हैं मुकेश के रंग

मुकेश थापा पिछले तीन दशक से पेंटिंग  में जुटे हुए है। चित्रकला के क्षेत्र में उनके प्रयोगों ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर बना दिया है। उनके चित्र सोचने पर मजबूर कर देते हैं।

मुकेश थापा 18 बार मोस्ट पोपुलर पेंटिंग अवार्ड हासिल कर चुके हैं। वह 10 बार डेली आर्ट शो के लिए भी चयनित हो चुके हैं। मुकेश थापा इससे पहले एक बाल से ही अपना स्कैच बनाने के लिए विश्व रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं।

मुकेश थापा पिछले तीन दशक से पेंटिंग  में जुटे हुए है। चित्रकला के क्षेत्र में उनके प्रयोगों ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर बना दिया है। उनके चित्र सोचने पर मजबूर कर देते हैं।

ऑयल पेंटिंग में महारत

ऑयल पेंटिंग में महारत हासिल कर चुके मुकेश अलग-अलग तरह की पेंटिंग बनाने में अपना अलग मुकाम बना चुके हैं। ऑयल पेंटिंग में मुकेश रियलस्टिक कार्य करते हैं।

इस कला का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी स्कोप है। राष्ट्रीय स्तर पर कला के कद्रदान ही इसे पहचानते हैं। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड जीत चुके मुकेश थापा ने बिना किसी के सहयोग से अपना नाम कमाया है। विदेशों में भी मुकेश की पेंटिंग की प्रदर्शनी लग चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप 75 फाइनलिस्ट में

साल 2022 में  प्रतियोगिता रीचेसन 75 इंटरनेशनल आर्ट कंपीटीशन (अमेरिका ) की तरफ से आयोजित  प्रतियोगिता में मुकेश थापा ने भारत की तरफ से पूरी दुनिया में बेहतरीन 75 पेंटिंग फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी।

इस प्रतियोगिता में पूरे दुनिया के कलाकारों ने भाग लिया था, जिसमें कनाडा, अमेरिका, इटली, मलेशिया, ग्रीस, जर्मनी और कई देशों के कलाकारों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता का टॉपिक लैंडस्केप, सीस्केप  और आर्किटेक्चर पर आधारित था।

नौ रिकॉर्ड हैं मुकेश थापा के नाम

मुकेश थापा को नमक के दाने पर नाम लिखने और दाढ़ी के बाल से पेंटिंग बनाने सहित कई अन्य अलग-अगल तरह से पेंटिंग बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल नौ अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

इसमें 2012 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड एसोसिएशन चीन 2013, एवरेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल 2013, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2013,

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिकॉर्ड होल्डर रिपब्लिक और एशिएस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।

वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अमिताभ बच्चन, सलमान खान सहित पूर्व स्व. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को वह उनकी पेंटिंग बनाकर गिफ्ट कर चुके हैं।

 पेंटिंग्स देश और सरकार की अमानत

राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड जीत चुके मुकेश थापा का कहना है कि कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ हर किसी को आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। आपको एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। मुकेश कहते हैं कि उनके द्वारा बनाईं गईं पेंटिंग देश और सरकार की अमानत हैं। जिन्हें देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं।

पेंटिंग स्टार मुकेश धर्मशाला में मुकेश आर्ट गैलरी को विश्व स्तरीय आर्ट गैलरी बनाना चाहते हैं, ताकि युवा पीढ़ी कैनवस पर नये भारत को उतार सके।

 इस विषाय से संबन्धित अन्य पोस्टें –

  1. Painter Of Himachal Pradesh: साइंस की पढाई, पेंटिंग में मंजिल पाई
  2. Rorerich School Of Paintings: दीमक का आहार, बहुमूल्य उपहार 
  3. Painter of Himachal Pradesh: दादा की विरासत, पोती की हसरत 
  4. Painter of Himachal Pradesh: पिंकी की पेंटिंग्स, पहाड़ी रंग
  5. Kangra Bridge Painting मोहित हो गईं थीं लेडी माउन्ट बेटन 
  6. Kangra Paintings – मिलिए गुलेर के उस गुमनाम चितेरे माणकू से, जिसका देवलोक तक था सीधा दखल
  7. Kangra Paintings on Love – प्रेम के धर्म का प्रचार करती ‘कांगड़ा कलम’

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *