बरसात : 5 जगह बादल फटे, 4 की मौत, 52 लापता
-
राहत कार्य जारी, अमित शाह ने सुक्खू से ली हालात की जानकारी
हिमाचल बिजनेस टीम/ शिमला/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में बरसात ने भयानक रूप धारण कर लिया है। बीती रात को हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। शिमला जिला के झाकड़ी, कुल्लू जिला के निरमंड में दो जगह, मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़ और चंबा जिले में बादल फटे फटने से 4 लोगों की मौत का समाचार है।
खबर लिखे जाने तक बरसात के चलते आई बाढ़ के कारण 52 लोग लापता हैं। शिमला जिले में दो की मौत की सूचना है, जबकि 36 लोग लापता। मंडी के पधर में और दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोग लापता हैं। यहां 35 लोग बचाए गए हैं।
समेज खड्ड में बाढ़, गांव में तबाही
भारी बरसात के चलते शिमला से 100 किमी दूर रामपुर के झाकड़ी में बादल फटने के बाद समेज खड्ड में बाढ़ आ गई। गुरुवार सुबह यह घटना पेश आई है।
शिमला जिला आपदा प्रबंधन की तरफ से यह सूचना मिली है। डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी मौके पर हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। खड्ड में आई बाढ़ ने पूरे गाँव को लील लिया है।
बरसात की तबाही : कुल्लू- मंडी में 15 लोग लापता
मंडी के पधर उपमंडल के रामबन गांव में 8 लोग फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की चपेट में आने से लापता हैं। यहां पर दो लोगों की मौत हुई है। कुल्लू जिले में आनी के निरमंड के बागीपुल में सैलाब में 7 लोग बह गए हैं और उनका कुछ पता नहीं चला है। एक परिवार के पांच और दो नेपाली लापता बताए जा रहे हैं।
घर, दुकानें और पुल बह गए
कुल्लू आपदा प्रबंधन ने बताया कि भारी बरसात के कारण निरमंड के गांव जाओ में कुर्पन खड्ड में बाढ़ आने से सात लोग लापता हैं। दो पुल टूट गए हैं, नौ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 11 घरों और 6 दुकानों को सैलाब बहाकर ले गया है।
कुल्लू के मलाणा में पार्वती नदी में बाढ़ आने से मलाणा पुल बह गया। मनाली में ब्यास नदी ने फिर अपना रास्ता बदला है और हाईवे पर आ गई है और यहां पर आलू ग्राउंड में पानी भर गया।
मलाणा में पावर प्रोजेक्ट का डैम टूटा
भारी बरसात से मलाणा गांव में बना पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है। डैम टूटने से घाटी में बाढ़ आ गई है और हाहाकार मचा रहा। आधी रात को हुई बरसात की वजह से ब्यास नदी भी रौद्र रूप में आ गई है और यहां पर भी मनाली शहर के पास ब्यास नदी ने अपना रास्ता बदला है और हाईवे पर बहने लगी है।
भारी बरसात के बाद व्यास नदी उफान पर है। जिसका असर वहां सड़क किनारे बसे इलाकों पर दिख रहा है। व्यास नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए एक निर्माणाधीन इमारत को जंमीदोज कर दिया।
चंबा में मलबे में दबी गाड़ियां
चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में देर रात भारी बरसात के चलते बादल फटने के कारण चंबा तीसा मुख्य मार्ग जगह-जगह बंद हो गया है। प्रशासन ने चम्बा-तीसा मुख्यमार्ग को जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं।
बादल फटने के कारण डेढ़ दर्जन से अधिक सड़क संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं। चुराह विधानसभा क्षेत्र के चकलू में पानी अधिक आने से गाडियां मलबे में दब गई हैं, जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है।
अमित शाह ने सीएम से ली रिपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बरसात के चलते हुए नुकसान की दूरभाष पर हालात की जानकारी ली है और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
सीएम सुक्खू ने आपदा पर एमरजेंसी मीटिंग की है और जिला अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जनता से अपील की है कि वे नदी-नालों की ओर न जाएं और आवश्यक हो, तभी बाहर निकलें।
इस विषय से संबन्धित अन्य खबरें –