कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते नजर अर्की के प्रवीण  

कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते नजर अर्की के प्रवीण  
Parveen Thakur, Kabaddi.

हिमाचल बिजनेस, सोलन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित तहसील अर्की के पजीणा गांव के प्रवीण ठाकुर प्रो कबड्डी लीग में खेलते नजर आने वाले हैं। प्रवीण को बंगाल वॉरियर्स टीम ने खरीदा है। सीजन-11 में खेलने के लिए प्रवीण ठाकुर को 13 लाख रुपए मिले हैं। प्रवीण ठाकुर टीम में डिफेंडर के तौर पर चुने गए हैं।

पिछके कुछ समय में प्रवीण ठाकुर के खेल में जबरदस्त निखार आया है। उनके खेल प्रदर्शन को देखते हुये ही बंगाल वॉरियर्स टीम का हिस्सा बने हैं।

प्रो कबड्डी सीजन 11 में चयन होने के बाद से प्रवीण ठाकुर के घर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा हॉस्टल में रहते हुए प्रवीण ने इस खेल की बारीकियां सीखीं, जिससे उनके खेल में निखार आया और अब वह राष्ट्रीय स्तर पर  लीग खेलते नजर आएंगे।

स्कूल के दिनों से खेल रहा कबड्डी

प्रो कबड्डी सीजन-11 के लिए चयनित प्रवीण ठाकुर की 12वीं तक की पढ़ाई स्थानीय स्कूल में हुई है। स्कूल के दिनों से ही उन्होंने खेलना शुरू किया।

स्कूल समय में प्रवीण ठाकुर के कोच रहे भास्करानंद ठाकुर बताते हैं कि स्कूल में ही प्रवीण उभरता हुआ सितारा था। प्रवीण ठाकुर ने स्कूल स्तर पर खंड, जिला और राज्य स्तर की कबड्डी प्रतियोगिताओं भाग लिया।

हर स्तर पर प्रवीण का प्रदर्शन शानदार रहता था। इसी प्रदर्शन के आधार पर राजपुरा हॉस्टल के लिए चुने गए थे। अब वे राष्ट्रीय स्तर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कबड्डी में हिमाचल का दबदबा

प्रो-कबड्डी के हर सीजन में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का खूब दबदबा रहता है। हर सीजन में हिमाचल प्रदेश से औसतन 7 से 8 खिलाड़ी लीग खेलते आ रहे हैं।

2021 सीजन में भी हिमाचल प्रदेश के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। लीग में सबसे ज्यादा हिमाचली खिलाड़ी डिफेंडर में रूप में नजर आते रहें हैं।  लीग के 11वें सीजन की नीलामी समाप्त हो चुकी है।

ऊना के विशाल भारद्वाज और सोलन के बलदेव सिंह को सीजन 2021 में 60-60 लाख में खरीदा गया थे।

मंडी के महेंद्र सिंह, ऊना के सुरेंद्र, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर, नालागढ़ के राहुल सिंह, शिमला के अमित चौहान, नितिन, रोहित राणा, गुरप्रीत सिंह, हेमंत, शिव ओम, आकाश चौधरी जैसे खिलाड़ी प्रो कबड्डी खेल चुके हैं।

महिला खिलाड़ी विदेश में दिखा रहे दम

एशियाई खेलों में देश की कबड्डी टीम में भी हिमाचल प्रदेश की पांच महिला खिलाड़ियों ने जगह पाई थी। इनमें सिरमौर जिले की पुष्पा राणा, सुषमा शर्मा और रितु नेगी, सोलन से ज्योति और बिलासपुर से निधि शर्मा शामिल रहीं थीं।

कबड्डी के लिए शानदार माहौल

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान के तौर पर शानदार खिलाड़ी रहे सोलन के अजय ठाकुर कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश  की युवा पीढ़ी के लिए इस खेल में अपनी प्र्तिभा दिखने के लिए बेहतरीन माहौल है। पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का लोहा मनवाया है।

अजय ठाकुर कहते हैं कि प्री कबड्डी के शुरू होने के बाद प्रदेश के युवाओं ने इस खेल  में अपना हुनर दिखाना शुरू कर दिया  है। उनके अनुसार पहाड़ पर इस खेल का भविष्य शानदार है। उनके मुताबिक आने वाले सालों में हिमाचल प्रदेश के कई युवा खिलाड़ी चमकने को बेताव हैं।

 इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. Winter Sports Family : पिता मशहूर पर्वतारोही ट्रेनर, दो बेटे और एक बेटी स्कीइंग के नेशनल चैंपियंस, एशियाई खेलों में कर चुके भारत का प्रतिनिधित्व
  2. आंचल ठाकुर : स्कीइंग में इंटरनेशनल मेडल जीतने वाली पहली इंडियन 
  3. Football : शिमला से 1888 में हुई थी डूरंड कप की शुरुआत, एशिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट
  4. International Olympic Day  हिम के आंचल’ के बर्फ में लग गया विंटर स्पोर्ट्स का वर्ल्ड स्टार शिवा केशवन
  5. Olympic Games गोल्ड जीतने वाली टीम इंडिया के कप्तान

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *