भरमौर में बोलेरो खाई में गिरी, 3 की मौत, 10 घायल
हिमाचल बिजनेस/ चंबा
बुधवार सुबह एक चंबा के भरमौर-भरमाणी मार्ग पर बोलेरो गाड़ी के एक खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए, जिनमें से 4 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार : खुद हौसला नहीं हारा, स्टूडेंट्स का भविष्य निखारा
गंभीर रूप से घायलों की नाजुक हालत को देखते हुये उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का नागरिक अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है।
घायलों को किया टांडा रैफर
बोलेरो गाड़ी में 13 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। चंबा पुलिस के अनुसार हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – अरुणाचल में ऑपरेशन अलर्ट में शहीद हुए सिरमौर के आशीष
डंगा बैठने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ये हादसा बुधवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। मणिमहेश यात्रा पर निकले पंजाब के पठानकोट के श्रद्धालु भरमौर के चौरासी मंदिर में माथा टेकने के बाद भरमाणी माता के मंदिर में पवित्र स्नान करने जा रहे थे।
हादसा सड़क से साथ लगा एक डंगा धंसने की वजह से हादसा हुआ, जिस एक मोड पर अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में जा गिरी ।
ये भी पढ़ें – बद्दी कांड : आरोपी डंडे बरसाते रहे, लोग वीडियो बनाते रहे
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तीखे मोड़ पर गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और सीधी गहरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया। बचाव कार्य में स्थानीय निवासियों ने भी अहम भूमिका निभाई।
हादसे के कारणों की जांच शुरू
भरमौर के एसडीएम के एस राणा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। चार गंभीर रूप से घायलों को टांडा रैफर किया गया है, जबकि 6 का भरमौर में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि ये श्रद्धालु मणिमहेश की यात्रा पर थे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
भरमौर में चल रही मणिमहेश यात्रा
चंबा जिले में इन दिनों मणिमहेश यात्रा चल रही है, जो राधा अष्टमी के रोज बड़े स्नान के साथ सम्पन्न होगी। 26 अगस्त से शुरू मणिमहेश यात्रा शुरू हो चुकी है, जो 11 सितंबर तक चलेगी। मणिमहेश झील में पवित्र स्नान करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। रोजाना हजारों लोग चंबा पहुंच रहे हैं।
भरमौर नेशनल हाइवे पर इन दिनों गाड़ियों का बड़ी आवाजाही हो रही है, जिसके कारण लंबा जाम लग रहा है और गाड़ियां घंटो इस जाम में फंस रही है।
24 अगस्त को भी हुआ था हादसा
24 अगस्त को भी पठानकोट-चंबा नेशनल हाइवे पर बनीखेत के पास एक कार खाई में गिर गई थी। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 3 घायलों को डलहौजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था।
पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए प्रबंध किए हैं। इसके बावजूद भूस्खलन के चलते हादसों की खबरें आ रही हैं।
खड़ामुख-होली रोड़ बंद
खड़ामुख-होली रोड़ पर सुहागा गांव के पास बुधवार तडक़े बारिश के बीच गुजर रही गाड़ी स्किट होकर फंस गई, जिसके बाद फंसे वाहन के पीछे पत्थर और मलबा भी आ गिरा।
सडक़ पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है। होली से कांगड़ा और चंबा के लिए रवाना हुई बसों समेत यात्री यहां फंसे हैं। सडक़ को यातायात के लिए बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है।