सीएम सुक्खू बोले- दिल्ली से पैसा लाने में मदद करें जयराम जी
हिमाचल बिजनेस/ शिमला
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से उठाए गए एक सवाल का जवाब कुछ यूं दिया। सीएम सुक्खू में कहा, ‘आप दिल्ली जाकर आपदा का पैसा न रुकवाएं। आप दिल्ली से बजट लाने में सहयोग करेंगे तो हम आपके क्षेत्र में भी खर्च करेंगे।’
ये भी पढ़ें – टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी रोहडू की रेणुका ठाकुर
सीएम सुक्खू ने कहा कि दसवें महीने में पुल का शिलान्यास हुआ और 11वें महीने में चुनाव घोषित हो गए। सराज में खूब पैसा खर्च हुआ। मंत्री भी रोते रहे कि उनके क्षेत्र में भेदभाव हो रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार सभी क्षेत्रों में समान विकास कर रही है।
आपदा के बाद जो पैसा केंद्र से आना है, उसे लाने में सहयोग करें। दिल्ली जाकर पैसा न रुकवाएं। हम सारा पैसा खर्च कर देंगे।
करुणामूलक नौकरी मेरिट और एजुकेशन आधार
प्रश्नकाल के समय करुणामूलकों की नौकरी से जुड़ा मुद्दा उठा है। भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज ने इससे जुड़ा सवाल सरकार से किया। करुणामूलक आधार पर रोजगार के सवाल का जवाब सीएम सुक्खू ने देते हुए बताया कि करुणामूलक आधार नौकरी के 1415 मामले प्रदेश में लंबित पड़े हैं।
ये भी पढ़ें – भरमौर में बोलेरो खाई में गिरी, 3 की मौत, 10 घायल
सीएम सुक्खू बोले कि इस मामले के निपटारे के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी ने करुणामूलक आधार पर मिलने वाली नौकरी में निर्णय लिया है कि मेरिट और एजुकेशन के आधार पर करुणामूलकों को नौकरी दी जाएगी।
180 को मिली नौकरी
सीएम सुक्खू ने बताया कि सरकार ने एक साल में 180 करुणामूलक आधार पर नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि 9 महीने में सरकारी कर्मचारियों की विधवा पत्नी को करुणा मूलक आधार पर नौकरी दी जाएगी। करुणामूलकों के मौकरी का मुद्दा लंबे समय से प्रदेश में लंबित है।
ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार : खुद हौसला नहीं हारा, स्टूडेंट्स का भविष्य निखारा
अपनी नौकरी के लिए करुणामूलक लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि पिछली सरकार में भी करुणामूलकों ने लंबा प्रदर्शन किया था।
हमने 4500 करुणामूलकों को दी नौकरी: जयराम ठाकुर
इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पूर्व सरकार के समय 5 साल में 4500 करुणामूलकों को नौकरी दी गई। सरकार को घेरते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सरकार ने सिर्फ 180 लोगों को रोजगार दिया है।
ये भी पढ़ें – बीजेपी विधायक हंसराज के खिलाफ गरजी महिला कांग्रेस
जयराम ठाकुर ने अनुपूरक सवाल में सरकार से पूछा कि क्या समयबद्ध तरीके से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा? जिसपर विधायक रणधीर शर्मा ने भी सदन में जवाब दिया है।
सांप के काटने से गई जान तो 4 लाख मुआवजा
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सीएम सुक्खू ने सांप से काटने पर होने वाली मौत पर मुआवजे को लेकर बड़ा एलान किया है।
ये भी पढ़ें – कंगना के बयान पर कांग्रेस भड़की, सदन में मुर्दाबाद के नारे
सदन में सीएम सुक्खू ने कहा है कि सांप के काटने से होने वाली मौत पर सरकार 4 लाख तक की राशि देने पर विचार करेगी। वहीं, बिना मेडिकल वेरीफिकेशन के ये रिलीफ मैनुअल दिया जाए इस पर भी सरकार विचार कर रही है।
पीएचसी में मिलेगा सांप काटने का उपचार
सीएम सुक्खू ने सदन में जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में सांप काटने से हो रही मौतों को रोकने के लिए पीएचसी में भी एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सीएससी लेबल के पैरा मेडिकल स्टाफ इसके लिए तैयार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – मानसून सत्र : पहले दिन सदन में हंगामा, विपक्ष का वॉकआऊट
बल्क ड्रग पार्क से बीस हजार को रोजगार
शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया ने बल्क ड्रग पार्क पर अपनी सरकार से सवाल किया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि यह पार्क 31 मार्च, 2026 तक पूरा होगा। बल्क ड्रग पार्क बनने से 20 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मुंबई में 2165 करोड़ के और दुबई में 2645 करोड़ रुपये के एमओयू किये गए हैं। पार्क बनने से 50 हजार करोड़ का टर्न ओवर होगा, जिससे सरकार को काफी फायदा मिलेगा।