Newz Radar : कानून, व्यवसाय, रणनीति और संचार, गोपाल पुरी कई खूबियों वाले बिरले पत्रकार संतोष शर्मा/ धर्मशाला

Newz Radar : कानून, व्यवसाय, रणनीति और संचार, गोपाल पुरी कई खूबियों वाले बिरले पत्रकार    संतोष शर्मा/ धर्मशाला
Newz Radar : कानून, व्यवसाय, रणनीति और संचार, गोपाल पुरी कई खूबियों वाले बिरले पत्रकार
संतोष शर्मा/ धर्मशाला
कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला से अंग्रेजी- हिंदी में संचालित होने वाला Newz Radar हिमाचल प्रदेश का चर्चित मीडिया प्लेटफॉर्म है। Newz Radar के न्यूज़ वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पत्रकारिता को जनहित और नैतिक मूल्यों से जोड़ते हुए समाज के लिए कुछ ठोस करने की एक ईमानदार कोशिश है। फेसबुक पर इस चैनल के चाहने वालों का आंकड़ा करोड़ की संख्या पार कर चुका है। यह प्लेटफॉर्म पत्रकार एस गोपाल पुरी का ब्रेन चाइल्ड
है, ‘Help Needy, Nail Greedy जिसका आदर्श वाक्य है।
संसार से पूरी तरह विरक्त होकर भगवद्गीता की शिक्षाओं के प्रचार में लगे पिता ने जब साल 2021 में मानव चोला छोड़ा तो बेटे गोपाल ने बेहतर समाज निर्माण में लिए Newz Radar के जरिये विशेष करने का संकल्प लिया और थोड़े से समय में साबित कर दिया कि पत्रकारिता में भी लीक से हटकर किया जा सकता है। गोपाल पुरी के मीडिया मुगल बनने के सफर को इस तरह भी देखा जा सकता है, जहां पत्रकारिता, कानून, प्रबंधन, और अध्यात्म मिलकर एक मिशन बन जाते हैं।
व्यावसायिक सफलता और सेवा भावना वाले घर के चिराग
गोपाल पुरी का बचपन एक ऐसे घर में बीता, जहां व्यावसायिक सफलता और सेवा भावना दोनों का मेल था। उनके पिता विजय कुमार पुरी एक प्रभावशाली व्यवसायी और ए-क्लास सरकारी ठेकेदार थे। उन्होंने कांगड़ा एयरपोर्ट, चमेरा डैम प्रोजेक्ट और कुल्लू-मंडी क्षेत्र की कई सरकारी परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाई।
1988 में एक सड़क दुर्घटना में उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी यदाश्त चली गई। डॉक्टरों ने जवाब दे दिया, लेकिन अपने आध्यात्मिक गुरु के आशीर्वाद से उन्होंने चमत्कारिक रूप से फिर से जीवन प्राप्त किया। इस घटना ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। उन्होंने सांसारिक जीवन से दूरी बनाकर एक संत का जीवन अपना लिया।
लॉं, एमबीए और मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री
गोपाल पुरी को उनके पिता ने कानून की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर से एलएलबी की डिग्री पूरी की। इसके बाद उन्होंने आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक रैना से हुई बातचीत ने पत्रकारिता के प्रति उनकी रुचि को दिशा दी। रैना स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रभावित थे। बाद दोनों कुछ समय तक श्रीमद्भगवद गीता जी के प्रचार- प्रसार में जुटे रहे। इसी दौरान गोपाल पुरी ‘Day & Night News Channel’ में कंवर संधू के साथ जुड़े और मीडिया के सफर की शुरुआत हुई।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों संग काम
गोपाल पुरी ने Zee News, Times Now, और फिर Times of India जैसे मीडिया संस्थानों में कार्य किया। टाइम्स ऑफ इंडिया के बाद वह ‘The New Indian’ नाम के एक स्वतंत्र और विश्लेषणात्मक मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े। उनका न्यूयॉर्क मुख्यालय वाले Indian Eye और वॉशिंगटन मुख्यालय वाले Zenger News जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों से जुड़ाव हुआ।
गोपाल पुरी एक ऐसे पत्रकार हैं, जिनके पास कानून, व्यवसाय, रणनीति और संचार का गहरा अनुभव है। गोपाल पुरी का कहना है कि उनके लिए पत्रकारिता केवल सूचना देने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज को सजग करने, लोकतंत्र को सशक्त बनाने और नेतृत्व को जवाबदेह बनाने के लिए लिखते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/this-music-speaker-has-composed-many-songs-and-saraswati-vandana-for-school-children-vijay-bharat-dixit-has-embellished-the-compositions-of-many-pahari-poets-with-music/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *