फ़र्स्ट जेनरेशन एंटरप्रिनयोर : डॉ. दीप नारायण शर्मा की जुबानी, एम्प्लॉयी से एंटरप्रेन्योर बनाने की प्रेरक कहानी, कैंसर की दवाइयां बनाता है ऊना का बायोजेंटा ग्रुप

फ़र्स्ट जेनरेशन एंटरप्रिनयोर : डॉ. दीप नारायण शर्मा की जुबानी, एम्प्लॉयी से एंटरप्रेन्योर बनाने की प्रेरक कहानी, कैंसर की दवाइयां बनाता है ऊना का बायोजेंटा ग्रुप
विनोद भावुक/ ऊना
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से संबंध रखने वाले मुंबई में जन्मे डॉ. दीप नारायण शर्मा फ़र्स्ट जेनरेशन एंटरप्रिनयोर हैं। एम्प्लॉयी से एंटरप्रेन्योर बन उन्होंने ऊना जिले के हरोली ब्लॉक में फार्मा उद्योग स्थापित कर नई इबारत लिख दी। फार्मेसी में पी.एच.डी. की डिग्री लेने के बाद उन्होंने कई बड़ी फार्मा कंपनियों में काम किया। उन्होंने खुद की फार्मा कंपनी स्थापित करने का सपना देखा और बायोजेंटा ग्रुप ऑफ कंपनीज की स्थापना कर उसे सच कर दिखाया।
बायोजेंटा ग्रुप ऑफ कंपनीज कैंसर जैसी बीमारियों की दवाइयां बनाती है। ग्रुप की टीम में डॉ. दीप नारायण शर्मा के पुराने दोस्त, क्लासमेट्स और अनुभवी प्रोफेशनल्स हैं। बायोजेंटा के ऊना जिला के बाथड़ी और टाहलीवाल में यूनिट्स हैं, मोहाली और मुंबई में बई ऑफिस हैं। बायोजेंटा ग्रुप ऑफ कंपनीज 400 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान कर रही हैं।
37 देशों को कैंसर की दवाइयों की सप्लाई
बायोजेंटा ग्रुप ऑफ कंपनीज के तहत एक फॉर्मूलेशन यूनिट और एक एपीआई यूनिट स्थापित की गई है।
बाथड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित फॉर्मूलेशन यूनिट में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विड और इन्जेक्टेबल जैसी ऑन्कोलॉजी मेडिसिन बनाई जाती हैं। बायोजेंटा ग्रुप ऑन्कोलॉजी में प्रीमियम मॉलिक्यूल्स विकसित करता है, जिन्हें देश-विदेश में सप्लाई किया जाता है।
बायोजेंटा ने जीएमपी, डब्ल्यूएचओ और यूएसएफडीए प्रमाणित प्लांट् के साथ, देश में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और 37 से ज्यादा देशों को क़ैसर की दवाइयां सप्लाई कर रही है।
इंटरनेशनल स्टेंडर्ड वाला एपीआई प्लांट
डॉ. दीप नारायण शर्मा ने पिछले तीन सालों में एक यूएसएफडीए स्तरीय एपीआई प्लांट स्थापित किया है, जो आने वाले छह महीनों में चालू हो जाएगा। इससे न सिर्फ भारतीय फार्मा इंडस्ट्री बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी भारत की पकड़ मजबूत होगी। टाहलीवाल में स्थापित एपीआई यूनिट में ऑन्कोलॉजी मेडिसिन के लिए कच्चे माल का निर्माण किया जाएगा।
अगले कुछ माह में यहां उत्पादन शुरू होने वाला है। उनका कहना है कि जब खुद का बल्क ड्रग प्लांट चलेगा, तो डिलीवरी समय, लागत में बचत होगी और समय पर गुड क्वालिटी प्रोडक्ट देश व विदेश में उपलब्ध करवा पाएंगे।
बांके बिहारी के अनन्य भक्त
डॉ. दीप नारायण शर्मा भगवान बाँके बिहारी के अनन्य भक्त हैं। वे कहते हैं कि श्रीकृष्ण भगवान की उनके परिवार पर विशेष कृपा है। बायोजेंटा ग्रुप ऑफ कंपनीज के कर्मचारी उनके लिए एक परिवार की तरह हैं। सामाजिक ज़िम्मेदारी के निर्वहन में हमेशा आगे रहते हैं।
उन्होंने अपने गांव के लिए एम्बुलेंस डोनेट की है और स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य एवं रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। उनका मानना है कि ईमानदारी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबल सोच से ही फार्मा इंडस्ट्री और समाज दोनों की उन्नति हो सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/started-by-selling-meat-then-tried-his-hand-in-the-banking-sector-many-famous-personalities-were-among-the-clients-of-european-company-barrett-co-located-on-mall-road-shimla/