मानसून सीज़न : हिमाचल प्रदेश के कई सरकारी होटलों में ठहरने पर 20% से 40% तक विशेष छूट
मानसून सीज़न : हिमाचल प्रदेश के कई सरकारी होटलों में ठहरने पर 20% से 40% तक विशेष छूट
हिमाचल बिजनेस/ शिमला
हिमाचल प्रदेश टूरिज़्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचपीडीसी) ने पर्यटकों को लुभाने और कम हो रही होटल बुकिंग को देखते हुए वर्ष 2025 के मानसून सीजन के लिए विशेष छूट योजना की घोषणा की है। यह छूट\ 15 जुलाई 2025 से 12 सितंबर 2025 तक लागू रहेगी। एचपीटीडीसी प्रबंधन की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर स्थित 50 से अधिक होटलों में 20 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इस छूट का लाभ पर्यटक मानसून सीजन के दौरान उठा सकेंगे।
एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि मानसून छूट योजना राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। छूट की दरें स्थान विशेष और होटल की लोकप्रियता के अनुसार तय की गई हैं। पर्यटक इस अवसर का लाभ उठाकर प्रदेश की हरी-भरी वादियों और शांत वातावरण का आनंद ले सकते हैं।

इन होटलों में 40% छूट
कसौली: होटल न्यू रोज़ कॉमन
चैल: पैलेस होटल व उसका अन्नेक्स
नालदेहरा: द गोल्फ ग्लेड
डलहौज़ी: होटल गीतांजलि व होटल मणिमहेश
फागू: होटल एप्पल ब्लॉसम
शिमला: होटल हाटू (नारकंडा)
इन होटलों मेन 30% की छूट
20% की सीमित छूट वाले होटल
सराहन: होटल श्रीखण्ड
कुल्लू: होटल सरवरी व सिल्वरमून
रोहड़ू : होटल चांशल
रामपुर: बुशहर रीजेंसी
डलाघाट व रिवालसर: टूरिस्ट इन
मनाली: होटल रोहतांग मनालसू
इन होटलों में नहीं मिलेगी छूट
हमीरपुर: होटल हमीर
सुंदरनगर: द सुकेत
केलांग: चंदरभागा
स्पीति, काजा
कल्पा: किन्नर कैलाश
मनाली: विली पार्क

मिंजर मेले के दौरान चंबा में नहीं छूट
एचपीटीडीसी के अनुसार, 27 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक मिंजर मेले के दौरान चंबा के होटल इरावती, होटल चंपक, और होटल चंबा में किसी भी प्रकार की छूट लागू नहीं होगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/the-miracle-of-british-scientist-william-jameson-gifted-the-world-the-taste-of-kangra-tea/
