वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी : परिंदों की आंखों से कुदरत का इश्क पढ़ने वाले वाले छायाकार डॉ. प्रकाश बादल

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी : परिंदों की आंखों से कुदरत का इश्क पढ़ने वाले वाले छायाकार डॉ. प्रकाश बादल
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी : परिंदों की आंखों से कुदरत का इश्क पढ़ने वाले वाले छायाकार डॉ. प्रकाश बादल
विनोद भावुक/ धर्मशाला
जब पहाड़ों की वादियों में कोई चुपचाप अपने कैमरे के लेंस से जंगल की धड़कनों को कैद कर रहा हो, तो समझिए कि वहां डॉ. प्रकाश बादल मौजूद हैं। हिमाचल प्रदेश के जुब्बल से निकल कर अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के ज़रिए पहचान बनाने वाले डॉ. प्रकाश बादल को 25 जून 2025 को रोटरी क्लब आस्था, अमृतसर ने ‘वोकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है।
डॉ. प्रकाश बादल को यह पुरस्कार उनके कैमरे की खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण में किए गए समर्पण और अद्भुत योगदान के लिए मिला है। रोटरी क्लब के चार्टर्ड समारोह में जब डॉ. रुमान बेरी ने उनके जीवन और योगदान पर आधारित विशेष पत्र पढ़ा, तो सभागार तालियों से गूंज उठा। इस अवार्ड समारोह में उन्हें डीजीएनडी विजय सहदेव और डी जी एन अनिल सिंघल ने सम्मानित किया।
जंगलों से जोड़ता जुनून
डॉ. प्रकाश बादल का सफर सिर्फ तस्वीरें लेने तक सीमित नहीं रहा, वह हर क्लिक के साथ प्रकृति को सहेजने और संरक्षित करने का संदेश देते हैं। उनकी तस्वीरों में पेड़ों की सांस, पक्षियों की उड़ान और जंगल की चुप्पी बोलती है।
उनकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी को न सिर्फ भारत बल्कि विदेशी मीडिया में भी भरपूर सराहना मिली है।
पर्यावरण और जीव-जंतुओं के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने वन विभाग में कार्य करते हुए कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं में भाग लिया है।
कैमरे की जिम्मेवारी
छोटे कस्बे से बड़ी उड़ान
जुब्बल जैसे छोटे से कस्बे से प्रकाश बादल ने अपनी मेहनत और नज़रिया दोनों से साबित किया कि कैमरा सिर्फ तस्वीर नहीं, जिम्मेदारी भी ले सकता है। इससे पहले भी डॉ. बादल को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान मिल चुका है।
जब जुनून और एक साथ चलें, तो कला जन्म लेती है और समाज के लिए प्रेरणा बन जाती है। उनकी फोटोग्राफी हमें नज़ारे नहीं, नज़रिया देती है। एक ऐसा नज़रिया जो हमें जंगलों की ज़रूरत और उनके संरक्षण की गंभीरता समझाता है।
बिलासपुर,मंडी, कांगड़ा, नूरपुर, और चंबा होते हुए कश्मीर
https://himachalbusiness.com/cash-your-drive-shimlas-iit-graduate-raghu-khannas-idea-is-amazing-he-did-wonders-of-building-a-company-worth-32-crores-by-investing-20-thousand-rupees/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *