प्रेरक : पिता करते हैं दर्जी की दुकान, बेटी ने नर्सिंग ऑफिसर बन बढ़ाई शान, एम्स गुवाहाटी के लिए हुई चयनित नेहा भाटिया

प्रेरक : पिता करते हैं दर्जी की दुकान, बेटी ने नर्सिंग ऑफिसर बन बढ़ाई शान, एम्स गुवाहाटी के लिए हुई चयनित नेहा भाटिया
हिमाचल बिजनेस/ पालमपुर
कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के पढ़ियारखर गांव की नेहा भाटिया देश के प्रतिष्ठित एम्स गुवाहाटी में नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर सेवाएं देंगी। कठिन संघर्ष के बाद नेहा भाटिया ने इस पद पर चयनित होकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
नेहा भाटिया बचपन से ही जीवन में कुछ कास करने के सपने देखने लगी था और सपने में रंग भरने के लिए प्राथमिक स्तर से ही कड़ी मेहनत करने लगी थी। बीएससी नर्सिंग करने के बाद वे पिछले तीन साल से गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में सेवाएं दे रहीं थी।
बाप की साधना, बेटी को फल
पालमपुर बाजार में दर्जी की दुकान चलाने वाले नेहा भाटिया के पिता राजेश कुमार ने सीमित संसाधनों के बावजूद बेटी को उच्च शिक्षित करने को प्राथमिकता दी। जय पब्लिक स्कूल बनूरी से प्रथम डिवीजन में दसवीं और केंद्रीय विद्यालय अलहिलाल से जमा दो में फ़र्स्ट डिवीजन लेकर नेहा ने नूरपुर के कामाक्षी नर्सिंग इंस्टिट्यूट से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की है।
गांवों की बेटियों के लिए प्रेरणा
गुरुग्राम के निजी अस्पताल में तीन साल काम करने के दौरान नेहा क्लिनिकल स्किल्स में सिद्धहस्त हो गईं। कोविड 19 में नेहा ने जो लगन और धैर्य दिखाया, उसने उसके चयन की राह आसान बना दी। 2025 में उनकी मेहनत रंग लाई और एम्स गुवाहाटी के लिए नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए चयन हुआ। नेहा ग्रामीण पृष्ठभूमि की बेटी है। उसकी सफलता ग्रामीण बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/douglas-cottage-a-century-old-british-era-heritage-of-rampur-bushahr-standing-on-the-banks-of-sutlej/