पैदा हुए चढ़ियार, एनसीआर में कारोबार, चमक सात समंदर पार, हजारों करोड़ के सुप्रीम ग्रुप के संस्थापक प्रेम सिंह राणा की प्रेरककथा

पैदा हुए चढ़ियार, एनसीआर में कारोबार, चमक सात समंदर पार, हजारों करोड़ के सुप्रीम ग्रुप के संस्थापक प्रेम सिंह राणा की प्रेरककथा
विनोद भावुक/ धर्मशाला
कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के चढियार के प्रेम सिंह राणा हिमाचल प्रदेश से बाहर देश और दुनिया में पहचान बनाने वाले अग्रणी उद्योगपति हैं। उन्होंने मेहनत, दृष्टिकोण और नवाचार के बलबूते अपनी अंतरराष्ट्रीय कारोबारी पहचान बनाई है। वे यूरोप, अमेरिका और मिडल ईस्ट में वस्त्र निर्यात करते हैं। फरीदाबाद में 225 बेड वाले सुपर स्पेसिलिटी सुप्रीम हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं। सुप्रीम इम्प्लेक्स के नाम से उनका उनका गारमेंट्स एक्सपोर्ट हाउस है, जिसे भारतीय वाणिज्य मंत्रालय ने स्टार एक्सपोर्ट हाउस का दर्जा दिया है।
प्रेम सिंह राणा सुप्रीम आउटलिफ्ट, कॉस्मिक फैशन, प्रभात एक्सपोर्ट, क्रिसेंट होटल्स और सुप्रीम ट्रेडेक्स कंपनियों के संस्थापक और डाइरेक्टर हैं। उन्होंने हजारों करोड़ का कारोबारी साम्राज्य स्थापित किया है। उनकी कंपनियां हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रहीं हैं। प्रेम सिंह राणा की पत्नी सुशमा राणा कॉर्पोरेट भागीदार के रूप में उन्हें व्यापार समूह के प्रबंधन में सहयोग देती हैं।
छोटी शुरुआत से बड़ा कारोबार
प्रेम सिंह राणा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे स्तर से की थी। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग, निर्माण, पर्यटन, और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में कदम रखा और पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में उद्योग स्थापित किए। उन्होंने अपने निवेश और व्यापारिक नेटवर्क को मुंबई और गुजरात तक भी फैलाया।
उन्होंने साबित किया कि पहाड़ों से आने वाला कोई व्यक्ति भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना सकता है। सीमाओं से परे सोचने और काम करने की हिम्मत रखने वाले युवाओं के लिए वे प्रेरणास्रोत हैं।
जड़ों से गहरे जुड़े, जरूरतमंदों के लिए मददगार
प्रेम सिंह राणा एक संवेदनशील समाजसेवी भी हैं। साल 2023 में भारी बारिश और बाढ़ के पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को 40 लाख का चेक आपदा राहत कोश में दिया था। उन्होंने कांगड़ा जिला के चढियार, पालमपुर और धर्मशाला के सरकारी अस्पतालों को मेडिकल उपकरण तथा हमीरपुर अस्पताल को एम्बुलेंस दान की है।
प्रेम सिंह राणा ने ग्रीन इनिशिएटिव के तहत 10,000 पौधे लगाए हैं, जिससे 15 गांवों में पर्यावरण और आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ हैं। उन्होंने बैजनाथ और आसपास के क्षेत्रों में स्कूलों के निर्माण, चिकित्सा शिविरों, महिला स्वावलंबन केंद्रों और वृक्षारोपण अभियानों में सक्रिय योगदान दिया है। कोविड 19 महामारी के दौरान उन्होंने हजारों लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई।
‘रूरल बिज़नेस आइकन’
प्रेम सिंह राणा के पिता, दुर्गादास राणा, भारतीय सेना में थे। प्रेम सिंह राणा प्रारंभिक शिक्षा चडियार गाँव के स्थानीय विद्यालय से हुई है। एयर माध्यमिक की पढ़ाई सरकारी स्कूल चढ़ियार से की है। उनकी आगे की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश से बाहर हुई है और वे पोस्ट ग्रेड़ुएट हैं।
प्रेम सिंह राणा फिक्की और सीआईआई जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ जुड़े हैं। कई राज्यों की व्यापारिक संस्थाओं ने उन्हें ‘रूरल बिज़नेस आइकन’ के रूप में सम्मानित किया है। उन्हें राज्य स्तर पर ‘उद्योग रत्न सम्मान’ भी मिला है।
प्रेम सिंह राणा की कारोबारी यूनिट्स
सुप्रीम होस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड : सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल फरीदाबाद।
सुप्रीम इप्लेक्स : वस्त्र निर्माण ।
सुप्रीम आउटफिट्स : वस्त्र निर्यात।
कॉस्मिक फेशन : फैशन और मर्चेंडाइजिंग
क्रिसेंट्स होटल्स : होटल और हॉस्पिटैलिटी
सुप्रीम ट्रेडेक्स : व्यापार और ट्रेडिंग
प्रभात एक्स्पर्ट्स : निवेश और ट्रेड चैनल प्रबंधन
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/roar-for-social-consciousness-concern-for-human-sensitivity-retired-ias-dr-vinod-prakash-gupta-shalabh-is-an-inspirational-personality/