गुरमीत बेदी : जर्मनी, कनाडा में हिन्दी का बढ़ाया मान, मॉरिशियस में ज्योतिष का समान, यूट्यूब पर 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाले पहले हिन्दी लेखक
गुरमीत बेदी : जर्मनी, कनाडा में हिन्दी का बढ़ाया मान, मॉरिशियस में ज्योतिष का समान, यूट्यूब पर 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाले पहले हिन्दी लेखक
विनोद भावुक/ धर्मशाला
वे हिमाचल के पहले लेखक हैं, जिनके यूट्यूब चैनल पर 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और उन्हें सिल्वर प्ले बटन से सम्मानित किया गया। उन्होंने जर्मनी और कनाडा में साहित्यिक मंचों पर हिन्दी के माथे पर बिंदी लगाई है। ज्योतिषविद के तौर पर मॉरिशियस तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से उपनिदेशक पद से सेवानिवृत गुरमीत बेदी एक उत्कृष्ट साहित्यकार और मशहूर ज्योतिषचार्य हैं।
गुरमीत बेदी ने हिंदी साहित्य की विविध विधाओं पर योगदान दिया है। जर्मनी की कवयित्री रोजविटा ने उनके कहानी संग्रह ‘सूखे पत्तों का राग’ का जर्मन अनुवाद किया, जो जर्मनी में प्रकाशित हुआ है। उन्हें हिमाचल साहित्य अकादमी पुरस्कार व राज्य सरकार का राजभाषा सम्मान प्रदान किया जा चुका है

हर विधा में किया सृजन
गुरमीत बेदी ने जम कर लिखा है। उन्होंने हिन्दी साहित्य की हर विधा में लेखन किया है। उनके दो कविता संग्रह, दो कहानी संग्रह, चार उपन्यास, तीन व्यंग्य संग्रह, एक शोध पुस्तक और ज्योतिष विद्या पर एक पुस्तक प्रकाशित हुई है।
उन्होंने विश्वबुक फेयर में भागीदारी के साथ कनाडा और जर्मनी के मंचों पर काव्यपाठ किया है। उनके कहानी संग्रह ‘सूखे पत्तों का राग’ का जर्मन में अनुवाद हुआ है। उन्हें हिमाचल साहित्य अकादमी और पंजाब कला साहित्य अकादमी ने सम्मानित किया है। उन्हें कनाडा के विरसा सम्मान से भी नवाज़ा गया है।

ज्योतिष को विज्ञान सिद्ध करने की कोशिश
गुरमीत बेदी अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलनों में भारत के प्रतिनिधि रहे हैं। अप्रैल 2021 में उन्हें मॉरिशियस के इंटरनेशनल एस्ट्रो रिसर्च सेंटर ने एक सम्मेलन में बुलाया, जहाँ उन्होंने वैदिक ज्योतिष पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया। ज्योतिष सम्मेलन में शोध सूत्रों के साथ उनकी उपस्थिति ने उन्हें ज्योतिष के क्षेत्र में स्थापित किया है।
एक ज्योतिषविद् के रूप में 30 वर्षों के शोध के बाद उन्होंने ज्योतिष विज्ञान को ‘पूर्ण विज्ञान’ सिद्ध करने की कोशिश की है। उनकी की गई अधिकतर भविष्यवाणियां सौ फीसदी खरी उतरती आ रही हैं। साहित्य सृजन और ज्योतिष के शोध से डिजिटल दुनिया में उन्होंने अपना खास रुतबा हासिल किया है।
गुरमीत बेदी का साहित्य संसार
कविता संग्रह
1 ‘मौसम का तक़ाज़ा’ (1994) – हिमाचल साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता।
2 ‘मेरी ही कोई आकृति’ –63 कविताएँ (1994–2016) शामिल।
कहानी संग्रह
1 ‘कुहासे में एक चेहरा’ – पंजाब कला साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता
2 ‘सूखे पत्तों का राग’ – 14 कहानियां
उपन्यास
1 ‘नक्षत्रों के घेरे में’
2 ‘सरहद के उस पार’
3 ‘काले चश्मे वाला आदमी’
4 ‘खिला रहेगा इंद्रधनुष’
व्यंग्य संग्रह
1 ‘इसलिए हम हँसते हैं’
2 ‘नाक का सवाल’ – कनाडा के विरसा सम्मान से नवाज़ा गया
3 ‘खबरदार जो व्यंग्य लिखा’
शोध पुस्तक
1 “श्रद्धा व सौंदर्य का संगम – बैजनाथ’
ज्योतिष विषयक पुस्तक
1 ज्योतिष एक विज्ञान – तीन दशक शोध के बाद प्रकाशित

हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/dr-sushma-sood-the-first-woman-doctor-from-himachal-pradesh-to-be-elected-a-member-of-the-royal-college-of-obstetrics-and-gynecologists-of-london/
