ट्यूशन सेंटर से हुई शुरुआत, मंडी को दी यूनिवर्सिटी की सौगात ,हुनर से हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बने डॉ आर के अभिलाषी की प्रेरककथा

ट्यूशन सेंटर से हुई शुरुआत, मंडी को दी यूनिवर्सिटी की सौगात ,हुनर से हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बने डॉ आर के अभिलाषी की प्रेरककथा
सत्य प्रकाश/ चैलचौक (मंडी)
एक सपना, जिसने हिमाचल प्रदेश की शिक्षा को नई ऊँचाइयां दीं। एक सोच, जो गांव से निकलकर देश-विदेश तक पहुंची। एक नाम जो आज हज़ारों स्टूडेंट्स के भविष्य की नींव बन गया। मंडी का अभिलाषी एजुकेशन ग्रुप 700 से अधिक स्टाफ और 5000 से अधिक स्टूडेंट्स के साथ हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन ग्रुप बन गया। अभिलाषी एजुकेशन ग्रुप चेयरमैन डॉ आर के अभिलाषी का ब्रेन चाइल्ड है।
इस चमचमाती कामयाबी का राज उनकी तीन दशक की कड़ी मेहनत है। कम ही लोग जानते हैं कि संघर्ष के दौर में आर के अभिलाषी ने सरकारी शिक्षक की नौकरी छोड़ ट्यूशन सेंटर की नींव रखी, जो ग्रुप की फ़ाउंडेशन का टर्निंग बन गया।
बीज जो बन गया वटकृक्ष
21 मई 2001 को मंडी जिला के नेरचौक में सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय टी.आर. अभिलाषी ने अभिलाषी एजुकेशन सोसायटी के रूप में जो बीज बोया था, आज वह एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है। दरअसल, इस नावाचार के पीछे बड़े बेटे आर के अभिलाषी की सोच थी। उस समय किसे पता था कि मंडी जैसे छोटे से जिले में शुरू हुआ छोटा सा शिक्षण संस्थान एक दिन हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा शैक्षणिक समूह बन जाएगा।
अभिलाषी एजुकेशन ग्रुप स्कूली शिक्षा से लेकर यूनिवर्सिटी तक का संचालन करता है। इस ग्रुप ने टेक्निकल, मेडिकल, फार्मेसी, एजुकेशन, साइंस और नर्सिंग जैसे क्षेत्रों में शिक्षा को नई दिशा दी है।
साल 2014 से मंडी के चैलचौक में अभिलाषी यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा की दिशा में नए मील स्थापित कर रही है। अभिलाषी यूनिवर्सिटी 2022 में नैक से B+ ग्रेड मिला है।
अभिलाषी एक आदर्श विकल्प
यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीवीटी, पीसीआई, वीसीआई, आईएनसी, एचपीएनआरसी जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं से मान्यता प्राप्त होने के साथ-साथ, अभिलाषी यूनिवर्सिटी को नैक और आईएसओ से भी सराहना मिली है। 2023 में अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को बी++ ग्रेड मिला। डॉ. आर.के. अभिलाषी कहते हैं कि यहाँ नेतृत्व आधारित, मूल्य-सम्पन्न और उद्योग-समन्वित शिक्षा प्रदान की जाती है।
अभिलाषी ग्रुप सिर्फ एक शिक्षा संस्थान नहीं, बल्कि एक मिशन है, जो स्टूडेंट्स को न केवल किताबों की शिक्षा देता है, बल्कि नैतिक मूल्यों, नेतृत्व, और सामाजिक ज़िम्मेदारी का बोध भी कराता है। अगर आप एक ऐसे शिक्षण संस्थान की तलाश में हैं जहाँ शिक्षा, संस्कार और समर्पण का संगम हो, तो अभिलाषी आपके लिए एक आदर्श विकल्प है।
होलट और फार्मा सेक्टर में विस्तार
अभिलाषी ग्रुप ने अपने कारोबारी साम्राज्य को विस्तार दिया है। शिक्षा के साथ अभिलाषी ग्रुप ने होटल कारोबार में कदम बढ़ाए हैं। नेरचौक और मनाली में अभिलाषी ग्रुप के होटलों की चेन है। इस ग्रुप ने अब फार्मा इंडस्ट्री में भी अपने कदम बढ़ाए हैं और सोलन में फार्मा उद्योग स्थापित किया है। शानदार कारोबारी कामयाबी के बावजूद डॉ आर के अभिलाषी आज भी जमीन से गहरे जुड़े हैं।
अभिलाषी ग्रुप की चमकदार कामयाबी में ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ ललित अभिलाषी, डॉ नर्मदा अभिलाषी, डॉ प्रोमिला अभिलाषी, नरेंद्र कुमार सहित कई प्रोफेसनल्स ने दिन- रात पसीना बहाया है। टीम ने चेयरमैन के सपनों में रंग भरने के लिए कर्मठता के साथ संस्थानों को खड़ा करने में अहम रोल अदा किया है।
निरंकारी मिशन के लिए समर्पित, आपदा में मददगारर
अभिलाषी ग्रुप अपनी सफलता का श्रेय निरंकारी बाबा श्री हरदेव सिंह जी महाराज और सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आशीर्वाद को देता है। डॉ. आर.के. अभिलाषी कहते हैं कि गुरुकृपा ने उन्हें सेवा और संस्कारों से जोड़ा है। गुरु महाराज जी और सतगुरु माता ने उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया और समय-समय पर प्रोत्साहित किया है।
मंडी के सराज में आई प्राकृतिक आपदा में निरंकारी मिशन से जुड़े लोग बिना किसी प्रचार के वलांटियर के तौर पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं और जिला प्रशासन से मिल कर राहत कार्यों में मदद करने में जुटे हैं। डॉ. आर.के. अभिलाषी खुद एक बार जरूरी राहत सामगी पीड़ितों तक पहुंचा आए है और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश अनुसार हर संभव सहायता प्रदान कर रहे
हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/gurmeet-bedi-raised-the-value-of-hindi-in-germany-canada-is-equivalent-to-astrology-in-mauritius-first-hindi-writer-to-have-more-than-2-lakh-subscribers-on-youtube/