Blood Donor : 210 बार कर चुके रक्तदान, अब्दुल गनी की मिसाल

Blood Donor : 210 बार कर चुके रक्तदान, अब्दुल गनी की मिसाल

मनीष वैद/ चंबा

चंबा शहर के सपड़ी मुहल्ले के अब्दुल गनी देश के उन Blood Donor में शामिल हैं, जिन्होंने ब्लड डोनेशन  को अपने जीवन का ध्येय बना लिया। Blood Donor गनी अब तक 210 बार ब्लड डोनेशन कर प्रदेश में सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने वाले पहले डोनर हैं। 1985 से लगातार वह हर तीन महीने के अंतराल में लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान करते आ रहे हैं। आपातकाल परिस्थितियों में कई बार तीन महीनों से पहले भी रक्तदान करते हैं। अब्दुल गनी ने 14 अक्तूबर 1985 को पहली बार रक्तदान किया था। तब से उन्होंने न केवल खुद रक्तदान करना जारी रखा है, बल्कि लोगों को रक्तदान के बारे में जागरूक करते आ रहे हैं।

Blood Donor काउंसिल की स्थापना

Blood Donor अब्दुल गनी ने चंबा जिला में Blood Donor काउंसिल की स्थापना की है और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका अदा की है। यह उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज Blood Donor काउंसिल में पांच हजार से अधिक Blood Donor शामिल हैं।

Blood Donor अब्दुल गनी ने चंबा जिला में Blood Donor काउंसिल की स्थापना की है और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका अदा की है। यह उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज Blood Donor काउंसिल में पांच हजार से अधिक Blood Donor शामिल हैं। जिले के विभिन्न स्थानों पर काउंसल नियमित तौर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है। बचपन से ही अब्दुल गनी गरीबों और बदनसीबों के हमदर्द बन गए थे। बचपन में वह अपने हिस्से का खाना घरवालों से छुपाकर टीवी चिकित्सालय के मरीजों में बांट दिया करते थे। मरीजों के दर्द को देख कर उनका बाल मन दुखी हो जाता था।

गोडफ्रे फिलिप ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित

रक्तदान के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में नया रिकार्ड बनाने वाले Blood Donor अब्दुल गनी को साल 2008 में बहादुरी के इस कृत्य के 17वें गोडफ्रे फिलिप ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

रक्तदान के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में नया रिकार्ड बनाने वाले Blood Donor अब्दुल गनी को साल 2008 में बहादुरी के इस कृत्य के 17वें गोडफ्रे फिलिप ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें प्रदेश सरकार और प्रदेश की कई संस्थाओं की ओर से विभिन्न समारोहों में सम्मानित किया जा चुका है। Blood Donor अब्दुल गनी कहते है कि उनके लिए सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का एक जरिया है। उनका कहना है कि जब तक यह स्वस्थ्य रक्तदान करते रहेंगे और रक्तदान के प्रति जनजागरण अभियान को जारी रखेंगे।

हर रोज मरीजों की सेवा

जिंदगी की आपाधापी में जब अपनों से मिलने तक की फुर्सत नहीं है, Blood Donor अब्दुल गनी पिछले चार दशक से नियमित सुबह-शाम चंबा अस्पताल में पहुंच कर रोगियों की तमीरदारी में जुट जाते हैं। मानवता के प्रति समर्पण की यह अनूठी मिसाल पेश करने वाले अब्दुल गनी चाहे नमाज अता करना भूल जाएं, लेकिन अस्पताल जाना कभी नहीं भूलते। टेलर मास्टर का काम करने वाला एक आम आदमी इनसानियत के बंधन मजबूत करने में जी-जान से जुटा है। लंबे समय से चिकित्सकों के संग रहते हुए अब्दुल गनी महरम पट्टी करने, इंजेक्शन लगाने व कई तरह के टेस्ट करने में माहिर हैं।

इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. Social Activist: जरूरतमंद लड़कियों की शादियां करवाईं, गरीब घर बनाने में मदद पहुंचाई

 

 

 

 

 

 

 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *