Singer of Himachal Pradesh एक क्लास में चार बार फेल हुए बाबा

Singer of Himachal Pradesh एक क्लास में चार बार फेल हुए बाबा

हिमाचल बिजनेस ब्यूरो / शिमला

Singer of Himachal Pradesh बाबा हंसराज रघुवंशी आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। वे आज भारत के एक लोकप्रिय गायक हैं और हिन्दी फिल्मों में बतौर गायक खुद को स्थापित करने में जुटे हुए हैं। उनके गाये भजन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं और उनके लाइव शो में उनकी मखमली आवाज को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता पहुँचते हैं। लेकिन कम ही लोगों को पता है कि कभी हंसराज रघुवंशी एक ही क्लास में चार बार फेल हुए थे। पढ़ाई छोड़ नौकरी की तलाश में दिल्ली भी गए थे, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर थी। दिल्ली में नौकरी नहीं मिली तो घर लौट कर उसी कॉलेज की कैंटीन में काम करना शुरू कर दिया, जिस कॉलेज के कभी स्टूडेंट्स रहे थे।

भजन गायन में आता था आनंद 

Singer of Himachal Pradesh  बाबा हंसराज रघुवंशी को भजन गायन में आनंद आता था और अपने गाये भजन युट्यूब पर अपलोड़ कर देते थे। साल 2019 में उनका स्वर रचित भजन 'मेरा भोले है भंडारी, करे नंदी की सवारी’ सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि उनकी मखमली आवाज घर- घर पहुँच गई और उसके बाद फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Singer of Himachal Pradesh  बाबा हंसराज रघुवंशी को भजन गायन में आनंद आता था और अपने गाये भजन युट्यूब पर अपलोड़ कर देते थे। साल 2019 में उनका स्वर रचित भजन ‘मेरा भोले है भंडारी, करे नंदी की सवारी’ सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि उनकी मखमली आवाज घर- घर पहुँच गई और उसके बाद फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह भजन गायिकी की दिशा में उनके लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट था। 

Singer of Himachal Pradesh सुंदरनगर कॉलेज के स्टूडेंट 

Singer of Himachal Pradesh  हंसराज रघुवंशी का जन्म 18 जुलाई 1992 को सोलन जिला की अर्की तहसील के मांगल गांव में पिता प्रेम रघुवंशा और मां लीला रघुवंशी के घर हुआ उनकी स्कूली शिक्षा स्थानीय स्टार हुई और फिर बीकाम की डिग्री के लिए एमएलएसएम कालेज, सुंदरनगर में दाखिला लिया।

Singer of Himachal Pradesh  हंसराज रघुवंशी का जन्म 18 जुलाई 1992 को सोलन जिला की अर्की तहसील के मांगल गांव में पिता प्रेम रघुवंशीऔर मां लीला रघुवंशी के घर हुआ उनकी स्कूली शिक्षा स्थानीय स्तर  हुई और फिर बीकाम की डिग्री के लिए एमएलएसएम कालेज, सुंदरनगर में दाखिला लिया। उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था और इसी कार एक ही क्लास में चार बार फेल होने का रिकॉर्ड बन गया। बेशक पढ़ाई में वे औसत स्टूडेंट थे, लेकिन वे शानदार आवाज के मालिक थे और भजन गायन में मस्त रहते थे।

मजदूरी के साथ संगीत की तपस्या

Singer of Himachal Pradesh हंसराज रघुवंशी अपने गायन के शौक को चाह कर भी पूरा नहीं कर पा रहे थे। वे चाहते थे कि वे अपने भजन रिकॉर्ड करवाएं, लेकिन घर की आर्थिक दशा ठीक न होने के कारण उनके पास पैसों की हमेशा कमी रहती थी जरूरत थी। मजदूरी करते हुए ही हंसराज रघुवंशी ने अपना पहला भजन 'बाबा जी' रिकॉर्ड करवाया और उसे यूटयूब पर अपलोड कर दिया।

Singer of Himachal Pradesh हंसराज रघुवंशी अपने गायन के शौक को चाह कर भी पूरा नहीं कर पा रहे थे। वे चाहते थे कि वे अपने भजन रिकॉर्ड करवाएं, लेकिन घर की आर्थिक दशा ठीक न होने के कारण उनके पास पैसों की हमेशा कमी रहती थी जरूरत थी। मजदूरी करते हुए ही हंसराज रघुवंशी ने अपना पहला भजन ‘बाबा जी’ रिकॉर्ड करवाया और उसे यूटयूब पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर जब रिस्पोंस मिलने लगा थी तो साल 2018 तक कई भजन और गीत रिकॉर्ड कर युट्यूब पर डाले।

‘मेरा भोले है भंडारी’ ने बदल दी दुनिया

साल 2019 में 'मेरा भोले है भंडारी, करे नंदी की सवारी' भजन ने Singer of Himachal Pradesh हंसराज रघुवंशी को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। यह भजन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और काफी चर्चित रहा।

साल 2019 में ‘मेरा भोले है भंडारी, करे नंदी की सवारी’ भजन ने Singer of Himachal Pradesh हंसराज रघुवंशी को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। यह भजन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और काफी चर्चित रहा। इसके बाद से अब तक उनके चार दर्जन से ज्यादा भजन और गीत रिकॉर्ड हो चुके हैं। उन्होंने सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल’ के पास का गीत ‘आधा भी है ज्यादा’ गाया है, जिसे लोगों ने खूब पंसद किया है।

इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. World Music Day जिनके संगीत निर्देशन में रफी, आशा, महेंद्र कपूर ने गाये हिट नगमे, हिमाचल के उस संगीतकार लच्छी राम ‘तोमर’ ने  एचएमवी में की गायक की नौकरी, फिर 20 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में दिया संगीत
  2. World Music Day लोक संगीत को देश- विदेश में बनाया लोकप्रिय, हिमाचल प्रदेश की 39 लोकतालों को लिपिबद्ध कर गए लोक गायक, लेखक,नर्तक एवं संगीत निदेशक मोहन राठौर
  3. Hindi Sinema ke Sabse Ameer lekhak बनने वाले शिमला नगरपालिका के एक क्लर्क
  4. Padamshri Classic Singer बेगम अख्तर ने की  गायन की तारीफ, खुशवंत सिंह बताया पटियाला घराने का पिल्लर 
  5. Actor from Shimla : नेचुरल एक्टिंग में हिंदोस्तानी सिनेमा के पहले टॉपर मोती लाल 
  6. Radio Singer ठाकुर किशन सिंह ने महेंद्र कपूर को भी सिखाया था लोकगीत गाना, ‘लागा ढोलो रा ढमाका, मेरा हिमाचालो बड़ा बांका’ ने मचाई धूम 
  7.  

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *