ओरिजनल निट : हाथ से बुनाई, रोजगार की राह दिखाई

ओरिजनल निट : हाथ से बुनाई, रोजगार की राह दिखाई
The Origional Knit

हिमाचल बिजनेस/ मंडी

ओरिजनल निट :  एक ऐसी कंपनी जो सोशल साइट्स पर  शिशुओं और बच्चों के लिए हाथ से बने ऊनी कपड़ों के डिजायन शेयर करती है और ऑर्डर लेती है। ऑर्डर मिलने पर उक्त डिजायन और उससे संबन्धित मैटीरियल उन महिलाओं को भेजा जाता है, जो कंपनी के लिए ऐसे उत्पाद तैयार करती हैं।

तैयार उत्पादों को गुरुग्राम मंगवाया जाता है । फ़ाइनल टच देकर उनकी पैकेजिंग की जाती है और ग्राहक को भेज दिया जाता है। इन कपड़ों के लिए स्थानीय ग्राहकों से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी खरीददार मिलते हैं।

ओरिजनल निट :  मंडी की बेटी का गुरुगांव में स्टार्टअप

कभी ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी में एचआर मैनेजर रहीं मंडी की कंचन वैद्य का गुरुग्राम में स्थापित स्टार्टअप ओरिजनल निट हाथ के हुनर के लिए महिलाओं को घर पर रोजगार उपलब्ध करवा रहा है।
the-origional- knit founder Kanchan Vaidya.

एक जमाने में अकसर घर की औरतों को सर्दियों के नजदीक आते ही ऊनी वस्त्रों को बुनते हुए देखा जाता था। आज प्रदेश की कई महिलाओं ने अपनी इसी कला को व्यवसाय बनाकर अपनी आर्थिकी का जरिया बनाया है और स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनी हैं। कुछ महिलाओं ने ऊनी वस्त्रों की हाथ से बुनाई का उद्योग स्थापित कर दूसरी कई महिलाओं के लिए आजीविका की राह आसान की है।

कभी ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी में एचआर मैनेजर रहीं मंडी की कंचन वैद्य का गुरुग्राम में स्थापित स्टार्टअप ओरिजनल निट हाथ के हुनर के लिए महिलाओं को घर पर रोजगार उपलब्ध करवा रहा है।

ओरिजनल निट शिशुओं और बच्चों के लिए हस्तनिर्मित ऊनी वस्त्र बनाता है। कंचन वैद्य एक कामयाब बिजनेस वूमेन है, जो अपने यूनीक आइडिया से महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रही है।

पहले महीने मिले तीन सौ ऑर्डर

कंचन वैद्य ने वर्ष 2015 में 20 हजार रुपए की छोटी सी पूंजी के साथ प्रयोग के तौर पर गुरुग्राम से अपने स्टार्टअप ओरिजनल निट की शुरुआत की थी। शुरुआत में सिर्फ 10 महिलाएं उनके साथ जुड़ी थीं।
the-origional- knit.

कंचन वैद्य ने वर्ष 2015 में 20 हजार रुपए की छोटी सी पूंजी के साथ प्रयोग के तौर पर गुरुग्राम से अपने स्टार्टअप ओरिजनल निट की शुरुआत की थी। शुरुआत में सिर्फ 10 महिलाएं उनके साथ जुड़ी थीं।

कंचन वैद्य फेसबुक पर शिशुओं और बच्चों के लिए हस्तनिर्मित ऊनी वस्त्र के डिजाइन शेयर करके ऑर्डर लेने लगी तो जबरदस्त रिसपोन्स मिला।  पहले महीने ओरिजनल निट को 300 ऑर्डर मिले तो कंचन वैद्य ने अपने स्टार्टअप को रजिस्टर्ड करा लिया।

तीन सौ महिलाओं को रोजगार

इस समय ओरिजनल निट के पास दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 300 से ज्यादा महिलाओं का नेटवर्क है, जो शिशुओं और बच्चों के लिए हस्तनिर्मित ऊनी वस्त्र तैयार करता है।
the origional Knit

इस समय ओरिजनल निट के पास दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 300 से ज्यादा महिलाओं का नेटवर्क है, जो शिशुओं और बच्चों के लिए हस्तनिर्मित ऊनी वस्त्र तैयार करता है।

कंचन वैद्य उन महिलाओं को वस्त्रों के डिजायन और ऊनी धागा उपलब्ध करवाती है और यह महिलाएं उसी अनुसार ऊनी वस्त्र बुन कर ओरिजनल निट को भेज देती हैं। इस तरह सैंकड़ों महिलाएं वर्क फ़्रोम होम के जरिये अपनी आजीविका चला रही हैं।

साल 2017 आते- आते ओरिजनल निट की सालाना सेल एक करोड़ रुपए पहुंच गई और उससे अगले की साल सेल 3.5 करोड़ थी। वर्तमान में सालाना पांच करोड़ से ज्यादा की सेल के साथ ओरिजनल निट कंपनी ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकों से सेल कर रही है।

ओरिजनल निट भविष्य में इस दिशा में नए प्रयोग करने पर काम कर रही है। जाहीर है कि काम बढ़ने से ज्यादा महिलाओं को रोजगार की राह आसान होगी।

देश – विदेश में बिक रहे उत्पाद

कंपनी के प्रोडक्टस देश के कई महानगरों भोपाल, बरेली सहित पलक्कड़, जलगांव जैसे छोटे शहरों में भी बिक रहे हैं। कंचन कहती हैं कि विभिन्न स्तनों पर तैयार होकर उनके उत्पाद गुरुग्राम पहुँचते हैं।

फ़ाइनल फिनिशिंग और पैकिंग के बाद उन्हें सप्लाई के लिए भेज दिया जाता है। ओरिजनल निट के कई उत्पाद अब अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों में भी निर्यात होने लगे हैं।

हाथों के हुनर से निकली रोजगार की राह

कंपनी हिमाचल प्रदेश की कई महिलाओं की आर्थिकी को बेहतर कर रही है और महिलाओं के हाथों के हुनर को पहचान दे रही है। इस स्टार्टअप के जरिये एक बार फिर से हाथ से बुने हुये ऊनी वस्त्रों की मांग बाजार में बढ़ने लगी है।

कंचन का कहना है कि अपने इस स्टार्टअप के जरिये अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए रोजगार का जरिया बनना उन्हें अच्छा लगता है।

 इस विषय से संबंधित  अन्य पोस्टें – 

  1. भुट्टिको : 23 रुपए से कारोबार, चमक 7 समंदर पार
  2. हैंड मेड: बुनकारों की आजीविका का बुना ताना-बाना

 

 

 

 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *