पैराग्लाइडिंग : मोदी ने सोलंग में उड़ाया था पैराग्लाइडर
विनोद भावुक/ धर्मशाला
साल 1990 के दशक के शुरुआती दौर में कुल्लू की सोलंग घाटी में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत करने वाले पैराग्लाइडर रोशन लाल को लोग पागल कहा करते थे। पर दूरदर्शी रोशन लाल ने भाँप लिया था कि एक दिन पैराग्लाइडिंग सोलंग घाटी के लिए वरदान साबित होगी। अपनी धुन के पक्के रोशन लाल अपने मिशन में दिन रात डटे हुए थे।
इसी बीच साल 1997 के आते- आते उनको और उनके काम को थोड़ी पहचान मिलने लगी थी। कुछ रोमांच के शौकीन साहसी युवा पैराग्लाइडिंग करने सोलंग आने लगे थे। तभी एक दिन हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी नरेंद्र मोदी पैराग्लाइडिंग करने सोलंग घाटी पहुंचे और रोशन लाल ने उन्हें पैराग्लाइडिंग करवाई। उस वक्त हिमाचल प्रदेश भाजपा के कई पदाधिकारी उनके साथ थे।
कुछ साल पहले पैराग्लाइडिंग करते नरेंद्र मोदी की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं तो खुलासा हुआ कि वे हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के शुरुआती दौर में इस खेल के प्रति आकर्षित थे और इसके विकास को लेकर गंभीर भी थे।
पैराग्लाइडिंग कर उत्साहित थे मोदी
एक साक्षात्कार में रोशन लाल ने बताया कि 27 साल पहले पैराग्लाइडिंग करने के बाद नरेंद्र मोदी खासे उत्साहित थे। वह चाहते थे कि हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनाया जाये।
उस समय बेशक एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर कुछ विशेष नहीं हो रहा था, लेकिन अब प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स की कई रहें खुल गई हैं। वक्त बदला है और पैराग्लाइडिंग को एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ स्वरोजगार से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कुल्लू के कई युवा पैराग्लाइडिंग पायलट के तौर पर अपना करियर बना रहे हैं।
मोदी ने बढ़ाया पायलटों का मनोबल
कुल्लू से संबंध रखने वाले पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद ठाकुर कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे, कुल्लू की सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग किया करते थे।
कुल्लू की सोलंग वैली में उस समय पैराग्लाइडिंग की शुरुआत हो रही थी। नरेंद्र मोदी को पैराग्लाइडिंग करते देख स्थानीय पायलट्स का मनोबल बढ़ता था। अब सोलंग घाटी पैराग्लाइडिंग के शौकीनों का स्वर्ग बन गई है।
प्रधानमंत्री ने लिया रोशन लाल का नाम
हिमाचल प्रदेश में होने वाली सभाओं में नरेंद्र मोदी कई बार सोलंग में पैराग्लाइडिंग करने का जिक्र करते रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक मंच से पैराग्लाइडर रोशन लाल का जिक्र किया था।
प्रधानमंत्री बनने के बाद बेशक रोशन लाल नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं कर सके, लेकिन देश के एक शीर्ष नेता का इस तरह बीते वक्त के प्रसंग को याद करने से रोशन लाल और पैराग्लाइडिंग के लिए उनका संघर्ष दोनों देशवासियों की नजर में आ गए।
रोजगार सृजन कर रही पैराग्लाइडिंग
रोशन लाल कहते हैं कि सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स ने स्वरोजगार के कई नए अवसर पैदा किए हैं और क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूत करते में बड़ी भूमिका अदा की है।
अब पैराग्लाइडिंग के प्रति देश के यूथ में क्रेज बढ़ता जा रहा है और कुल्लू के कई युवा पैराग्लाइडिंग में अपना करियर बना रहे हैं। वे कहते हैं कि प्रदेश में कई स्थानों पर पैराग्लाडिंग की असीम संभावनाएं हैं।
प्रदेश को नई पैराग्लाइडिंग साइट्स का पता लगा कर इस खेल को और विकसित करना चाहिए। इस खेल में हिमाचल प्रदेश दुनिया का लीडर बन सकता है।
हर साल बढ़ रहा पैराग्लाइडिंग का क्रेज
सोशल मीडिया के इस दौर में सोलंग में पैराग्लाइडिंग करने के कई वीडियो वायरल हुये हैं। सोशल मीडिया की ताकत ने पैराग्लाइडिंग का जुनून बढ़ा दिया है। अब कुल्लू – मनाली आने वाले युवा पैराग्लाइडिंग करते हुये अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर करते हैं। रोशन लाल कहते हैं कि इस खेल का अच्छा भविष्य है।
इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें –