हिंदी सिनेमा : ‘साधना कट’ की गवाह शिमला की वादियां
-
‘लव इन शिमला’ की नायिका के हेयर स्टाइल को फॉलो करने लगीं थीं देशभर की युवतियां
विनोद भावुक/ शिमला
साठ के दशक की ओर लौटें और हिंदी सिनेमा की चर्चा करें तो हिंदी फिल्म की नायिका साधना के हेयर स्टाइल को देशभर की युवतियों और महिलाओं ने फॉलो करना शुरू कर दिया था।
शानदार कहानी, दमदार अभिनय और दिल को छू लेने वाले संगीत से सजी यह फिल्म जब रिलीज हुई तो दर्शक सिनेमा घरों की तरफ उमड़ पड़े। फिल्म में एक्टिंग से ज्यादा साधना के हेयर स्टाइल की थी, जिसको देश भर में कॉपी किया जाने लगा।
साधना की पहली फिल्म थी ‘लव इन शिमला’
‘लव इन शिमला’ फिल्म अभिनेत्री साधना की पहली फिल्म थी। हिंदी सिनेमा में उनकी इस पहली ही फिल्म ने दर्शकों को साधना का दीवाना बना दिया था। फिल्म के हीरो जॉय मुखर्जी को भी इस फिल्म से ‘चाकलेटी’ हीरो का खिताब मिला था।
जब ‘लव इन शिमला’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई तो फिल्म देखने के लिए दर्शक दीवाने हो गए। हिंदी सिनेमा की इस फिल्म की कहानी को शिमला की खूबसूरत वादियों को ध्यान में रखकर बुना गया था और फिल्म की अधिकतर आउटडोर शूटिंग शिमला और इसके आसपास के एरिया में ही हुई थी।
साधना कट बना साधना का ट्रेडमार्क
हिंदी सिनेमा के इतिहास के मुताबिक उस दौर में जॉय मुखर्जी और साधना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में की साधना की हेयर स्टाइलिस उनकी महिला फैन्स के बीच ‘साधना कट’ के नाम से मशहूर हो गई।
कई युवतियां और महिलाएं हिंदी सिनेमा की इस फिल्म में साधना कट के हेयर स्टाइल को अपनाने लगीं।
इस हेयर कट की डिजाइनिंग आरके नायर ने की थी। साधना कट साधना का ट्रेड मार्क बन गया। हिंदी सिनेमा की इस फिल्म की नायिका और निर्देशक के बीच हुए प्यार के लिए भी इस फिल्म को याद किया जाता है।
मैगजीन की तस्वीर से फिल्म में एंट्री
कहा जाता है कि जब के मशहूर फिल्म निर्माता सशाधर मुखर्जी नए और फ्रेश चेहरों को लेकर अपनी फिल्म ‘लव इन शिमला’ को बनाना चाहते थे। सशाधर ने अपनी इस फिल्म को डायरेक्ट करने का जिम्मा हिंदी सिनेमा की उनकी कई फिल्मों के सहायक निदेशक आरके नायर को सौंपा।
आरके नायर ने ही जॉय मुखर्जी का चयन हीरो के लिए किया और साधना को नायिका का रोल मिला। हिंदी सिनेमा की इस फिल्म के लिए साधना का चयन उनकी एक मैगजीन में छपी तस्वीर से किया गया। मोहब्बत की खुशबू में रची बसी इस फिल्म में नायक -नायिका के तौर पर दोनों फ्रेशर थे।
सच में प्यार कर बैठी फिल्म की नायिका
हिंदी सिनेमा में यह चर्चा खास रही है कि शिमला की हसीन वादियों में जब साधना ‘लव इन शिमला’ की शूटिंग कर रही थीं, उसी समय फिल्म के युवा निदेशक आरके नायर के लिए साधना के दिल में प्यार के अंकुर फूटे थे।
21 साल के नायर की बतौर निदेशक यह पहली फिल्म थी तो फिल्म की नायिका साधना भी इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में एंट्री कर रही थीं। साधना के लिए उसकी पहली फिल्म ही मील का पत्थर साबित हुई। ‘लव इन शिमला’ में अभिनय करते- करते साधना सच का प्यार के नाजुक एहसास में बंध चुकी थी। हिंदी सिनेमा गवाह है कि किस तरह बाद में दोनों का प्यार परवान चढ़ा।
प्रेम में पूरी तरह से डूबी साधना ने आरके नायर के साथ शादी कर ली थी। हिंदी सिनेमा की बहुचर्चित शादियों में शामिल इस शादी की नींव शिमला में ही पड़ी थी।
इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें –
- हिंदी सिनेमा – होगा न कोई ओर, जैसे जुगल किशोर
- Actor from Shimla : नेचुरल एक्टिंग में हिंदोस्तानी सिनेमा के पहले टॉपर मोती लाल
- Father of Hindi Theater शिमल़ा के मनोहर, हर रोल में माहिर
- Hindi Sinema ke Sabse Ameer lekhak बनने वाले शिमला नगरपालिका के एक क्लर्क
- Kullu- Manali Shooting : राजेंद्र कुमार और माला सिन्हा की प्लेन क्रैश में मौत का सच!