जासूसी नहीं, ड्रोन से घरों की हो रही मैपिंग

जासूसी नहीं, ड्रोन से घरों की हो रही मैपिंग

हिमाचल बिजनेस/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के सरकारी आवास पर मंडरा रहे ड्रोन उनकी जासूसी नहीं कर रहे थे। ड्रोन शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (एसजेपीएनएल) द्वारा 24 घंटे  जलापूर्ति योजना के तहत घरों की मैपिंग के लिए तैनात किए गए थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें – लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनीं हिमाचल की पांच बेटियां

शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड का ड्रोन शिमला शहर को राउंड दि क्लॉक पानी उपलब्ध करवाने के लिए किए जा रहे सर्वे को लेकर उड़ाया जा रहा था।

इस सर्वे को लेकर जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने बाकायदा वीडियो जारी कर स्थिति भी स्पष्ट की है। इसके लिए परमिशन भी ली हुई है। ऐसे में इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

ये भी पढ़ें – औरों के लिए आर्थिक परेशानी, अपने पर खास मेहरबानी

शनिवार को एसजेपीएनएल ने यह कहते हुए मामला रफा-दफा कर दिया कि सरकार की अनुमति से कंपनी द्वारा ड्रोन के जरिए घरों की मैपिंग के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा था।

पेयजल के लिए शहर की जियो मैपिंग

शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड की ओर से भी एक वीडियो जारी कर निगम के अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन शहर की मैपिंग के लिए उड़ाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने जिला उपायुक्त और जिला पुलिस से परमिशन ली हुई है।

ये भी पढ़ें – नशे के खिलाफ पंचायतों के सहयोग से विशेष अभियान

शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के जेई पुष्पराज शर्मा ने कहा कि शहर के वार्डों में राउंड दि क्लॉक पेयजल सुविधा के लिए स्वेज कंपनी को जिम्मा दिया गया है। कंपनी पूरे शहर में जियो मैपिंग का काम कर रही है। ये ड्रोन राजभवन, सचिवालय आदि इलाके में उड़ाए गए।

ये भी पढ़ें –  पौंग बांध के किनारे कॉटेज, पूल और स्पा

ड्रोन उड़ाने के लिए सारे जरूरी कागजात स्वेज कंपनी को दिए गए हैं। शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने जियो मैपिंग का काम स्वेज इंडिया को सौंपा है। कंपनी हर वार्ड में जाकर ड्रोन से सर्वे कर रही है।

जयराम ने मुख्यमंत्री रहते रखी थी आधारशिला

साल 2022 में जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यमंत्री शिमला के रिज मैदान पर इस योजना के पहले चरण की आधारशिला रखी थी। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण यानी शिमला में पेयजल आपूर्ति देने से जुड़े 872 करोड़ के प्रोजेक्ट का जिम्मा स्वेज इंडिया कंपनी को दिया है।

ये भी पढ़ें – मडग्राम : दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव

कंपनी हर वार्ड में ड्रोन से सर्वे कर रही है। जिला प्रशासन से 5 सितंबर तक इस बारे में मंजूरी ली है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि शहर में 24 घंटे पेयजल योजना लागू करने से पहले हर भवन की  मैपिंग जरूरी है।

ये भी पढ़ें-  पंजाब पुलिस ने चंद घंटो में बरामद किया अगवा बच्चा

ड्रोन से तस्वीर लेने के अलावा घर-घर जाकर हर उपभोक्ता का पेयजल खपत का रिकॉर्ड भी लिया जा रहा है। शहर के कई वार्ड में यह सर्वे पूरा हो चुका है। जो वार्ड बचे हैं उनका सर्वेक्षण जल्द पूरा किया जाएगा। अक्तूबर तक इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

जयराम के आरोपों पर सुक्खू का ब्यान

शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने घर पर जासूसी के आरोप लगाए थे। प्वाइंट आफ ऑर्डर के तहत जयराम ठाकुर ने कहा था कि उनका जो आधिकारिक आवास है, वहां ड्रोन घूमता रहता है। चारों तरफ ड्रोन घूम कर सर्विलांस कर रहा है और उन पर नजर रखी जा रही है। यह सरासर निजता का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें – शिब्बोथान : वारेन हेस्टिंगज को जब सांप ने जकड़ा

जयराम ठाकुर ने कहा था कि फोन तो पहले से ही टैप किया जा रहे हैं, लेकिन अब निगरानी रखी जा रही है। यह गलत परंपरा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के इन्हीं आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पहले सदन में और फिर सदन के बाहर सरकार का पक्ष रखा था।

 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *