महंगा हुआ पीडीएस का राशन, चावल-आटे के बढ़े दाम

महंगा हुआ पीडीएस का राशन, चावल-आटे के बढ़े दाम
PDS, Himachal

बिजनेस हिमाचल/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में महंगाई की मार से पहले ही परेशान लोगों को अब डिपुओं में सामान खरीदते वक्त भी झटका लगने वाला है। वित्तीय संकट से जूझ रही सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)के तहत डिपुओं के माध्यम वितरित किए जाने वाला राशन महंगा कर दिया है। यहां तक कि सरकार ने एपीएल और बीपीएल के कार्डधारकों को मिलने वाले सस्ते राशन की कीमत भी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें – जासूसी नहीं, ड्रोन से घरों की हो रही मैपिंग

हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के होल सेल गोदामों से डिपुओं के लिए राशन का कोटा भेजा जा रहा हैं। ऐसे में जब सितंबर को उपभोक्ता डिपुओं में पीडीएस का राशन का कोटा खरीदने जाएंगे तो उन्हें इस महीने की तुलना में आटा और चावल के अधिक दाम चुकाना होगा।  सरकार के इस फैसले से आम उपभोक्ताओं को और जेब ढीली करनी पड़ेगी। इस फैसले से सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

 एक सितंबर से बढ़ जाएंगे रेट

प्रदेश भर में उपभोक्ताओं को अगले महीने से पीडीएस के तहत मिलने वाला सस्ता राशन खरीदने के लिए अधिक दाम चुकाने होंगे। सरकार ने पीडीएस के तहत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दिए जाने वाले आटे और चावल के रेट बढ़ा दिए हैं।

ये भी पढ़ें – लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनीं हिमाचल की पांच बेटियां

नए रेट एक सितंबर से लागू हो रहे हैं। जिसकी अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। इन आदेशों के मुताबिक सुक्खू सरकार ने एपीएल और बीपीएल को दिए जाने वाले आटे और चावल के दाम बढ़ाए हैं। इसके अतिरिक्त एनएफएसए को मिलने वाले राशन के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एपीएल का चावल 3 और आटा 2.70 रूपये महंगा

हिमाचल प्रदेश में डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को मिलने वाला आटा और और चावल महंगा हुआ है। एक सितंबर से एपीएल परिवारों को चावल 13 रुपये किलो मिलेगा। अभी डिपुओं में चावल की कीमत 10 रुपए किलो है।

ये भी पढ़ें – औरों के लिए आर्थिक परेशानी, अपने पर खास मेहरबानी

इस तरह से चावल अब 3 रुपए प्रति किलो महंगा हुआ है, वहीं, आटे के भी अब प्रति किलो 12 रुपए चुकाने होंगे।  अभी एपीएल परिवारों को 9.30 रुपये किलो के हिसाब से आटा दिया जा रहा है। इसी तरह से डिपुओं में आटा भी 2.70 रुपए महंगा हुआ है।

बीपीएल परिवारों का राशन भी महंगा

सरकार ने बीपीएल परिवारों को मिलने वाला राशन भी महंगा कर दिया है। इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को सितंबर महीने से चावल 10 रुपए प्रति किलो और आटा 9.30 रुपए प्रति किलो से हिसाब से मिलेगा।

ये भी पढ़ें – नशे के खिलाफ पंचायतों के सहयोग से विशेष अभियान

अभी बीपीएल को चावल 6.85 रुपए प्रति किलो और आटा 7 रुपए किलो के हिसाब से दिया जा रहा है. ऐसे में बीपीएल परिवारों को चावल के 3.15 रुपए और आटे के 2.30 रुपए अधिक चुकाने होंगे।

इसलिए बढ़ाए गए दाम

पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन के दाम बढ़ाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि राशन को डिपुओं और गोदामों तक पहुंचाने का भाड़ा पहले की तुलना में कई गुणा महंगा हो गया है और राशन की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें – पौंग बांध के किनारे कॉटेज, पूल और स्पा

केंद्र से हिमाचल को गेहूं का आवंटन होता है, लेकिन प्रदेश सरकार अपने स्तर पर गेहूं की पिसाई कर उपभोक्ताओं को आटा उपलब्ध करा रही है। ऐसे में चक्की में पिसाई भी अब महंगी हुई है। जिस कारण सरकार को 13 साल बाद आटा और चावल के भाव बढ़ाने पड़ रहे हैं। पीडीएस के राशन की कीमतों से बढ़ाने पर एक बार फिर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। लोगों में भी व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर लिए गए इस फैसले को लेकर खासा रोष है।

 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *