लेह में शहीद हुए जवाली के सैनिक शुभम
हिमाचल बिजनेस/ धर्मशाला
कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के ढोल गांव के दुराना गांव के 26 वर्षीय सैनिक शुभम धीमान लेह में शहीद हो गए हैं। सूचना के अनुसार शुक्रवार शाम को लेह में ड्यूटी करते हुए गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण शुभम धीमान शहीद हो गए।
शहादत की खबर सुनते ही ज्वाली क्षेत्र में मातम पसार गया। शुभम के शहीद हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ रही है। इस खबर के बाद शहीद की मां का रो- रो कर बुरा हाल है। मां संतोष देवी और बड़े भाई पंकज धीमान गहरे सदमे में हैं।
सेना की तरफ से सुबह आई सूचना
सेना की तरफ से शनिवार शाम को शुभम के परिजनों को गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी गई थी, जबकि रविवार सुबह शुभम के इस हादसे में शहीद हो जाने की खबर दी गई। सेना की तरफ से बताया गया है कि शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर 2 बजे तक उनके पैतृक गांव पहुंच जाएगा।
डेड माह पहले आए थे छुट्टी
शुभम धीमान पुत्र स्वर्गीय रूमाल सिंह 14 डोगरा रेजीमेंट में थे। वे अभी अविवाहित थे और डेढ़ माह पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे। परिजनों की तरफ से शुभम के रिश्ते की बात चल रही थी और परिवार के किसी सदस्य ने सोचा नहीं था कि उनके छूट्टी से लौटते ही कुछ दिनों में उनकी शहादत की खबर मिलेगी। शुभम के पिता रूमाल सिंह भी भारतीय सेना में रहे थे और डेढ़ साल पहले ही उनका निधन हुआ था।
ज्वाली में शौक की लहर
ज्वाली के इस सैन्य पृष्ठभूमि वाले परिवार के कई सदस्य भारतीय फौज की हिस्सा रहे हैं। भारतीय सेना में शुभम परिवार का सबसे युवा सदस्य था। छोटी उम्र में शुभम की शहादत पर सारे ज्वाली क्षेत्र में शौक की लहर है। बेसब्री से शहीद की पार्थिव देह के पहुँचने का इंतज़ार किया जा रहा है।
इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें –