अज्ञात वाहन ने कुचला केरल का ब्लॉगर
हिमाचल बिजनेस/ बिलासपुर
बिलासपुर में किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के पास एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केरल से आया युवक एक ब्लॉगर था और वह मनाली घूमने आया था। इस दौरान भराड़ी पुल पर वह गाड़ियों से लिफ्ट मांग रहा था। तभी अचानक एक अज्ञात गाड़ी ने युवक को रौंद दिया।
ये भी पढ़ें – बेरोजगार शारीरिक शिक्षक : पोस्टें नहीं भरी तो जला देंगे डिग्रियां
हादसे में गाड़ी ने ब्लॉगर युवक का सिर और मुंह बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ब्लॉगर की पहचान उसके बैग में मिली आईडी से हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस भराड़ी पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिसमें युवक गाड़ियों से लिफ्ट मांग रहा था।
ये भी पढ़ें – मणिमहेश से लौट रहे यात्री की पत्थर लगने से मौत
बैग से मिली आइडेंटिटी
मौके पर पुलिस को ब्लॉगर का बैग मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई है। मृतक का नाम सरथ पीए हो, जो केरल के कोच्चि का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – बद्दी मर्डर केस : 11 आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार
ब्लॉगिंग का शौकीन था युवक
जानकारी के अनुसार ब्लॉगर युवक को घूमने- फिरने का शौक था। वह हमेशा किसी न किसी राज्यों की सैर पर निकल जाता था। बताया जा रहा है कि युवक को ब्लॉगिंग का भी शौक था, जिसके चलते वह हमेशा घूमता- फिरता रहता था।
ये भी पढ़ें – टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी रोहडू की रेणुका ठाकुर
ऐसा कहा जा रहा है कि ब्लॉगिंग के लिए ही ब्लॉगर युवक मनाली की ओर जा रहा था, जिसके चलते वह मंडी भराड़ी पुल पर गाड़ियों से लिफ्ट मांग रहा था।
तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
परिजनों को दी सूचना
बिलासपुर के एएसपी शिव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों का सूचना दे दी है। केरल से मृतक का परिवार बिलासपुर आ रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें – भरमौर में बोलेरो खाई में गिरी, 3 की मौत, 10 घायल
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द ही युवक को टक्कर मारने वाले गाड़ी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।