ऊना-पंजाब बॉर्डर पर खड्ड में बही इनोवा, 9 लोगों के शव बरामद-1 लापता

ऊना-पंजाब बॉर्डर पर खड्ड में बही इनोवा, 9 लोगों के शव बरामद-1 लापता
Dehlan Accident

हिमाचल बिजनेस/ ऊना

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर एक इनोवा गाड़ी जेजों खड्ड के तेज बहाव में बह गई। हादसे के समय गाड़ी में ऊना के देहलां गांव के कुल 11 लोग सवार थे। ऊना-पंजाब बॉर्डर पर हुए इस हादसे में  9 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि एक बच्‍चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एक अन्य व्यक्ति लापता हैं, जिसकी तलाश जारी है।

ऊना-पंजाब बॉर्डर पर  हुए हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला प्रशासन को आदेश दिये कि तुरंत बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया जाये। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने खबर लिखे जाने तक नौ शव बरामद कर लिए थे, जबकि एक शव की तलाश जारी थी।

देहलां गांव में पसरा सन्नाटा

घटना की सूचना मिलते ही देहलां गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय यह सभी लोग माहिलपुर पंजाब में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर भारी बारिश के चलते पानी पूरे उफान पर था।

गाड़ी चालक गाड़ी से पानी को पार करने लगा तो गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्ड में बह गई। ऊना-पंजाब बॉर्डर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल घटना स्थल पर पहुँच गया और बचाव कार्यों में जुट गया।

 मृतकों की सूची

ऊना-पंजाब बॉर्डर पर हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 9 बताई जा रही है। मरने वालों की सूची इस प्रकार है।

दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटिया निवासी लोअर देहलां

सुरजीत भाटिया पुत्र गुरदास राम

परमजीत कौर पत्नी सुरजीत भाटिया

सरूप चंद

मासी बिंदर

शिन्नो

भावना (18) पुत्री दीपक भाटिया

अंजू (20) पुत्री दीपक भाटिया

हरमीत (12) पुत्र दीपक भाटिया

मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना-पंजाब बॉर्डर पर हुए हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। उपमुख्‍यमंत्री ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया। सर्च और बचाव अभियान निरंतर जारी है। बाढ़ के कारण बाथू-बाथड़ी के क्षेत्र में भी तबाही का मंजर बना हैं। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अलर्ट कर दिया गया है।

 

 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *