किन्नौर में पिकअप गिरी, तीन महिलाओं की मौत

किन्नौर में पिकअप गिरी, तीन महिलाओं की मौत
सड़क हादसा।

हिमाचल बिजनेस/ शिमला

 जनजातीय जिले किन्नौर के पूह खंड के गांधी मोहल्ला की स्टेडियम सड़क पर गुरुवार सुबह करीब आठ बजे एक पिकअप के लुढ़क जाने से हुए सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में चालक व तीन अन्य महिलाएं घायल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप गाड़ी बजरी और मनरेगा महिला कामगारों को जीरो प्वाइंट से गांधी मोहल्ला स्टेडियम लेकर जा रही थी।

ये भी पढ़ें :  मस्जिद विवाद : शिमला में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन

जैसे ही पिकअप गांधी मोहल्ला स्टेडियम सड़क के दूसरे मोड़ पर पहुंची तो अचानक नियंत्रित होकर 50 फीट नीचे जा गिरी।  इस हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह में मौत हो गई। चालक व तीन अन्य महिलाएं घायल हैं।

हेलिकॉप्टर  से आईजीएमसी शिमला भेजे घायल

पिकअप हादसे के घायलों को सीएचसी पूह में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ रेफर किया गया।  यहां से घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने आईजीएमसी शिमला रेफर किया।

घायलों को रिकांगपिओ अस्पताल से एंबुलेंस के जरिये कड़छम पहुंचाया गया और यहां से हेलिकॉप्टर  से आईजीएमसी शिमला भेजा गया।

ये भी पढ़ें :  अयोग्य विधायकों को नहीं मिलेगी पेंशन, बिल पारित

हादसे के मृतकों व घायलों की सूची

हादसे में सरिता नेगी( 38), छवांग जागमो(40), इंद्रमणी(35) की मौत हो गई। चालक दीपक(40), शांति देवी(35), सुरेंद्रा नेगी(32) और सनम छोकिद(40) घायल हुए हैं। सभी मृतक व घायल महिलाएं पूह की हैं और पिकअप का चालक नेपाली मूल का है। थाना प्रभारी पूह शिव कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और शव सहित घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं  एडीएम पूह विनय मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया। प्रशासन की ओर से पिकअप हादसे के मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों कोपांच-पांच हजार रुपये की फौरी राशि प्रदान की।

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *