गर्लफ्रेंड ने फोन नंबर किया ब्लॉक, डिप्रेशन में युवक ने किया सुसाइड

गर्लफ्रेंड ने फोन नंबर किया ब्लॉक, डिप्रेशन में युवक ने किया सुसाइड
प्रेम में नाकामी आत्महत्या का कारण

हिमाचल बिजनेस/ चंबा

गर्लफ्रेंड ने फोन नंबर क्या ब्लॉक किया, डिप्रेशन में आकार युवक ने सुसाइड कर लिया। मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। चंबा के एक युवक ने चंडीगढ़ में मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने कथित प्रेम में नाकाम रहने पर डिप्रेशन में आकार अपनी ज़िंदगी ही ख़त्म कर ली।

ये भी पढ़ें : नग्गर : यहां आम बन कर रही खास जोड़ी

चंडीगढ़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा।

दोस्ती में अनबन, डिप्रेशन में युवक

बताया जा रहा है कि रोहन करीब साढ़े तीन महीने पहले ही होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए चंबा से चंडीगढ़ गया था। वह नोवोटेल होटल में ट्रेनिंग कर रहा और अपने साथियों के साथ सेक्टर-29 में किराए पर रहता था।

ये भी पढ़ें :  पंचशील: क्लीनिक से शुरुआत, मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात

रोहन की दोस्ती एक युवती के साथ थी। कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। इसके चलते रोहन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था।

अकेला था, फंखे से लटक गया

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को किराये के कमरे में उसके अलावा कोई साथी मौजूद नहीं था। अकेले और डिप्रेशन में होने के चलते उसने कमरे में सीलिंग फैन से फंदा लगा कर अपनी जान दे दी।

जब अन्य साथी कमरे पर पहुंचे तो फंदे पर रोहन को लटकता देख उनके पैरों नीचे से जमीन खिसक गई। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह पता चल सके।

गर्लफ्रेंड से हुई थी कहासुनी

मृतक के दोस्तों से पूछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि रोहन की एक करीबी गर्ल फ्रेंड से कुछ दिनों पहले कहासुनी हुई थी।

इस घटना के बाद से ही वह डिप्रेशन में था और बुरी तरह से परेशान था। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि गर्ल फ्रेंड ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था, जिससे वह उदास रहने लगा था।

कई एंगल से जांच

पुलिस ने इस मामले की जांच कई एंगल से शुरू कर दी है और हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के साथियों से पुलिस ने पूछताछ की है।

बेशक शुरुआत में प्रेम में नाकाम रहने का एंगल सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के असली कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रही है।

बेटे की मौत से सदमें में परिजन

जवान बेटे की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली तो उनके पैंरो से जमीन खिसक गई। परिजनों के अनुसार उनका बेटा चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित एक होटल में ट्रेनिंग कर रहा था।

वह सेक्टर 29 में एक मकान किराये के कमरे में रहता था। क्या बेटा डिप्रेशन में था? इस सवाल के बारे में परिजन साफ इंकार करते हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें आत्महत्या की सूचना मिली, जिसके बाद परिजन सदमें में आ गए। परिजन बेटे की मृतक देह लेने चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं।

प्रेम में नाकामी आत्महत्या का कारण

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक आत्महत्या की वजह की अगर बात करें, तो खुदकुशी के कुल मामलों में से 4 फीसदी मामले ऐसे हैं, जिनमें प्यार में नाकामी से पैदा हुआ डिप्रेशन खुदकुशी का कारण बनता है।

प्रेमी अथवा प्रेमिका इस अलगाव को सहन नहीं कर पाते हैं, नतीजतन मौत को गले लगा लेते हैं। इस मामले की आरंभिक जांच भी इसी तर्क़्फ़ इशारा कर रही है।

 

 

 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *