चल रही थीं शादी की तैयारियां, आ गई  शहादत की खबर

चल रही थीं शादी की तैयारियां, आ गई  शहादत की खबर
Martyre Parveen Sharma
  • सिरमौर के ‘प्रवीण शर्मा’ अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते शहीद

हिमाचल बिजनेस/ नाहन

मां रेखा शर्मा और पिता राजेश शर्मा अपने इकलौते फौजी बेटे प्रवीण की शादी की तैयारियों में जुटे थे। शादी के प्रबांधों को लेकर परिवार खासा व्यस्त था।  प्रवीण की दो माह बाद शादी होनी थी, लेकिन शनिवार को उनकी शहादत की खबर आ गई। उसकी शहादत की खबर ने परिवार को गहरा सदमा दे दिया।

परिवार का  इकलौता जवान बेटा वतन पर कुर्बान हो गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जिस बेटे के सिर पर कुछ रोज बाद सेहरा सजना था, उसकी पार्थिव देह तिरंगे में लिपट कर घर पहुंचेगी। शहादत की इस खबर से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।

ऑपरेशन रक्षक में शामिल थे प्रवीण शर्मा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आंतकियों के साथ मुठभेड़ में सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के हाब्बन क्षेत्र के पालू गांव से ताल्लुक रखने वाले 26 साल के लायंस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए हैं।
Parveen Sharma

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आंतकियों के साथ मुठभेड़ में सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के हाब्बन क्षेत्र के पालू गांव से ताल्लुक रखने वाले 26 साल के लायंस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए हैं।

ऑपरेशन रक्षक जून 1990 में जम्मू और कश्मीर में उग्रवाद के चरम पर शुरू किया गया एक आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन है। लायंस नायक प्रवीण शर्मा ओरपेशन रक्षक का हिस्सा थे।

सेना के अनुसार शनिवार दोपहर को शुरू हुई इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए हैं और तीन जवान घायल हैं। सेना की तरह से देर शाम ने प्रवीण के परिवार को उनकी शहादत की सूचना दी।

अनंतनाग में हुई मुठभेड़

भारतीय सेना ने आधिकारिक जानकारी में बताया कि दक्षिण कश्मीर में दस हजार फीट की ऊंचाई पर अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ चल रही है।

मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की शहादत हुई है और तीन जवान घायल हैं।  इस हमले में एक नागरिक की भी मौत हुई है। यह इलाका पहले से आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहा है और भौगोलिक रूप में मुश्किल क्षेत्र है।

सेना के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल, सारी इलाके को कॉर्डन ऑफ किया गया है और आतंकियों की तलाश चल रही है।  कितने आतंकवादी छिपे हुये हैं, इस बारे में अभी तक सेना की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है।

शहादत को नमन की तैयारी

सिरमौर जिला प्रशासन ने सेना से प्रवीण शर्मा की शहादत की सूचना मिलते ही शहीद के परिवार से संपर्क किया। सोमवार को पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। शहीद प्रवीण अपने पीछे मां रेखा शर्मा और पिता राजेश शर्मा को छोड़ गए हैं।

सैनिक कल्याण बोर्ड सिरमौर के उपनिदेशक सेवानिवृत मेजर दीपक धवन ने बताया कि जवान प्रवीण शर्मा की शहादत का संदेश मिला है।  डीसी सिरमौर सुमित खिमटा के निर्देश के बाद प्रशासन की टीम और सेना की टुकड़ी शहीद के पैतृक गांव पहुंच रही है। शहीद के पार्थिव देह के घर पहुँचने पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सांसद बोले, शहादत पर गर्व

देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले प्रवीण शर्मा की शहादत के बाद उनके परिवार सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। शिमला के मौजूदा सांसद और पच्छाद के पूर्व विधायक सुरेश कश्यप ने प्रवीण शर्मा की शहादत पर दुख जताया है।

सांसद ने कहा कि मां भारती केवीर सपूत प्रवीण शर्मा की शहादत पर हमें गर्व है, जिन्होंने दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया और दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त की।

78 दिनों में 11 आतंकी हमले

15 जुलाई- डोडा के धारी गोटे उरारबागी में हमला।

9 जुलाई- डोडा के गढ़ी भगवा में आतंकी हमला।

8 जुलाई- कठुआ में सेना की गाड़ी पर हमला।

7 जुलाई- राजौरी के सेना कैंप के पास अटैक।

26 जून- डोडा के गंडोह में टेरर अटैक।

12 जून को डोडा में आतंकियों ने फायरिंग की।

11 जून- डोडा के गंडोह में आतंकी हमला।

11 जून- कठुआ के हीरानगर में आतंकी हमला।

9 जून- रियासी में कटरा जा रही बस पर फायरिंग।

4 मई- पुंछ में एयरफोर्स के जवानों के काफिले पर हमला।

28 अप्रैल- उधमपुर में आतंकियों की फायरिंग में विलेज गार्ड घायल।

इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. लेह में शहीद हुए जवाली के सैनिक शुभम 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *