टोटल रिकॉल : राजेश खन्ना की यादगार नालदेहरा का एक देवदार

टोटल रिकॉल : राजेश खन्ना की यादगार नालदेहरा का एक देवदार
राजेश खन्ना की हिमाचल में शूट की गई फिल्में।

विनोद भावुक/ शिमला

राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपर स्टार कहा जाता है। उनके स्टारडम की एक यादगार नालदेहरा का एक देवदार का पेड़ आज भी मौजूद है। इस पेड़ को ‘पारो-माधो’ के नाम से जाना जाता है। राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की 1981 में आई हिट फिल्म ‘कुदरत’ की शूटिंग शिमला और उसके आस पास हुई थी।

अपने दमदार अभिनय से राजेश खन्ना और हेमा मालिनी ने फिल्म में ‘पारो-माधो’ के किरदारों को अमर कर दिया था। इसी के साथ नालदेहरा का यह देवदार भी हिट हो गया था। इस  हिट फिल्म ‘कुदरत’ में इस पहाड़ी स्टेशन के आसपास फिल्माए गए मुख्य किरदारों को अमर कर दिया था। शिमला रेलवे स्टेशन पर भी इस फिल्म के कुछ सीन फिल्माए गए थे।

गीत में बसी गेयटी थियेटर की यादें

1978 में ‘कुदरत’ फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना वुडविला पैलेस के रॉयल सुइट के कमरा नंबर 106 में दो माह तक ठहरे थे।
नालदेहरा में शूटिंग स्थल पर राजेश खन्ना।

1978 में ‘कुदरत’ फिल्म की शूटिंग के दौरान काका वुडविला पैलेस के रॉयल सुइट के कमरा नंबर 106 में दो माह तक ठहरे थे। इस फिल्म की 85 प्रतिशत शूटिंग हिमाचल में हुई थी। फिल्म के गीत ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ का शुरुआती हिस्सा गियेटी थियेटर के पुराने हॉल में शूट किया गया था।
फिल्म का नायक इस थियेटर में अपनी कला का प्रदर्शन करता है। चेतन आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार, विनोद खन्ना, अरुणा ईरानी व प्रिया राजवंश भी शूटिंग के लिए शिमला आए थे।

चैल पैलेस में ‘दाग’ की शूटिंग

1973 में आई उनकी फिल्म 'दाग' की शूटिंग शिमला में हुई थी। शूटिंग के दौरान प्रशंसकों की भीड़ हीरो की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ती थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना ने शर्मिला टैगोर और राखी के साथ रोमांस किया था। 'दाग' की शूटिंग चैल पैलेस में की गई थी।
दाग फिल्म की शूटिंग चेल पैलेस में हुई थी।

1973 में आई उनकी फिल्म ‘दाग’ की शूटिंग शिमला में हुई थी। शूटिंग के दौरान प्रशंसकों की भीड़ अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ती थी। इस फिल्म में उन्होंने शर्मिला टैगोर और राखी के साथ रोमांस किया था। ‘दाग’ की शूटिंग चैल पैलेस में की गई थी।

1972 में इस फिल्म की शूटिंग के लिए वे चायल आए थे। फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया। इसमें राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर, राखी, मदन पुरी, कादर ख़ान, प्रेम चोपड़ा और ए के हंगल ने काम किया था।

पर्वत के पीछे चंबे दा गांव

1976 में आई हिट फिल्म ‘महबूबा’ का गीत ‘पर्वत के पीछे चंबे दा गाँव, गांव में दो प्रेमी रहते हैं’ सबसे प्रमुख गीत था। राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, प्रेम चोपड़ा के अभिनय से सजी इस हिट फिल्म की शूटिंग चंबा में हुई थी।
फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। इस फिल्म को राजेश खन्ना और हेमा मालिनी के शानदार अभिनय और तथा लता मंगेशकर व किशोर कुमार के गाए गीत ‘मेरे नैना सावन भादों’ और ‘पर्वत के पीछे’ के लिए जाना जाता है।

मनाली में ‘आपकी की कसम’ की शूटिंग

साल 1974 में बनी हिन्दी ‘आप की कसम’ में राजेश खन्ना के ओपोजीट मुमताज़ थी। इस फिल्म की शूटिंग मनाली में हुई थी। राजेश खन्ना मनाली में ‘आपकी की कसम’ की शूटिंग के लिए आए थे।
इस फिल्म के ‘जय जय शिव शंकर’, ‘जिंदगी के सफर में’ और ‘करवटें बदलते रहें’ जैसे  गीत बहुत लोकप्रिय रहे थे। फिल्म में राजेश खन्ना, मुमताज़ के अलावा संजीव कुमार, रहमान, असरानी और ए के हंगल ने भी कमाल की एक्टिंग की थी।

राजेश खन्ना का फिल्म करियर

अपने फिल्मी करियर में 180 फ़िल्मों और 163 फीचर फ़िल्मों में काम करने वाले राजेश खन्ना की दो फिल्मों की शूटिंग शिमला, एक फिल्म की शूटिंग मनाली और एक फिल्म की शूटिंग चंबा में हुई थी।
राजेश खन्ना की इन फिल्मों की शूटिंग के गवाह रहे बहुत से लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं, या फिर जिंदगी की ढलान पर हैं। नाय लोगों को कम पता है कि कभी हिमाचल प्रदेश में भी राजेश खन्ना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। याद रहे 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना हमसे अलविदा लेकर दूसरी दुनिया में चले गए।

इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. हिंदी सिनेमा : ‘साधना कट’ की गवाह शिमला की वादियां
  2. हिंदी सिनेमा – होगा न कोई ओर, जैसे जुगल किशोर
  3. Kullu- Manali Shooting : राजेंद्र कुमार और माला सिन्हा की प्लेन क्रैश में मौत का सच!
  4. Cedar of Kullu : कई रहस्यमयी घटनाओं से जुड़ा है  5 हजार साल पुराना देवदार का उल्टा पेड़, आज भी हरा है, वासुकी नाग से जुड़ी हैं कईं किवदंतियां
  5. Cedar of Manali : देवदार का यह पेड़ 419 साल जिंदा रहा

 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *