डॉ. श्वेता सूद: पालमपुर की बेटी को पुणे में अवार्ड

डॉ. श्वेता सूद: पालमपुर की बेटी को पुणे में अवार्ड

श्वेता सूद को इंडिया इंटरनेशनल पोल्ट्री एक्सपो 2024 में बेस्ट इन्फ्लुएन्सियल फीमेल वेटेरिनारियन अवार्ड 2024

हिमाचल बिजनेस/ धर्मशाला

पालमपुर की डॉ. श्वेता सूद को पशु चिकित्सा में उनके अतुल्य योगदान के लिए इंडिया इंटरनेशनल पोल्ट्री एक्सपो 2024 में बेस्ट इन्फ्लुएन्सियल फीमेल वेटेरिनारियन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

शनिवार रात को पुणे में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल पोल्ट्री एक्सपो 2024 के समापन समारोह के अवसर पर डॉ. श्वेता सूद को  यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।

पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में कारगर होगी रिसर्च

डॉ. श्वेता सूद को यह पुरस्कार पशु विज्ञान में अनुसंधान के माध्यम से पशुओं में बेहतर पोषण, पशु फीड की गुणवता और पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अनुसंधान के लिए दिया गया।

डॉ. श्वेता सूद को यह पुरस्कार पशु विज्ञान में अनुसंधान के माध्यम से पशुओं में बेहतर पोषण, पशु फीड की गुणवता और पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अनुसंधान के लिए दिया गया।

उम्मीद की जा रही है कि इस क्षेत्र में की गई उनकी रिसर्च पशु पालन और दुग्ध उत्पादन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखती है और निकट भविष्य में इसके नतीजे दिखेंगे।

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की स्टूडेंट

डॉ. श्वेता सूद कांगड़ा जिला के पालमपुर से संबंध रखती हैं और स्कूली शिक्षा पालमपुर से करने के बाद उन्होंने चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वेटेरिनरी और एनीमल साइंस कॉलेज से साल 2007 में मास्टर्स डिग्री ग्रहण की।

डॉ. श्वेता सूद कांगड़ा जिला के पालमपुर से संबंध रखती हैं और स्कूली शिक्षा पालमपुर से करने के बाद उन्होंने चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वेटेरिनरी और एनीमल साइंस कॉलेज से साल 2007 में मास्टर्स डिग्री ग्रहण की।

उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए उसके बाद डॉ. श्वेता सूद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकत्ता से सीनियर मेनेजमेंट प्रोग्राम की डिग्री हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया की कंपनी में डायरेक्टर

डॉ. श्वेता सूद अपना करियर राज्य सरकार में पशु चिकित्स्क के रूप में शुरू किया तथा बाद में बेहतर कैरियर की तलाश में उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर ज्वाइन किया और अपनी प्रतिभा से बड़े मुकाम तक पहुंची।

डॉ. श्वेता सूद इस समय एनिमल हेल्थ केयर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित कंपनी ज़मीरा के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत हैं।

पालमपुर में रहता है परिवार

डॉ. श्वेता सूद का परिवार पालमपुर में रहता है और वह अपने पति और बेटे के साथ पुणे में रहती हैं। पुणे में की उनका कार्य क्षेत्र भी है। हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि यहां की एक बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

 इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. हैंड मेड: बुनकारों की आजीविका का बुना ताना-बाना 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *