पहले धोखे से भरी युवती की मांग, फिर सालों तक करता रहा शारीरिक शोषण
हिमाचल बिजनेस/ शिमला
सिरमौर की युवती के साथ राजधानी शिमला में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर चार साल तक युवती का शारीरिक शोषण किया। आरोपी पहले तो शादी के लिए तैयार था, मगर बाद में उसने पीड़िता का अनुसूचित जाति से ताल्लुक होने पर शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- स्कूल में बेटे की शादी रचाई, कोर्ट ने मांग ली ‘मुंह दिखाई’!
सोशल मीडिया पर हुई थी युवक से जान पहचान
पीड़िता सिरमौर जिला की मूल निवासी है। वह शिमला में निजी कंपनी में नौकरी करती है और किराए के मकान में रह रही है। जानकारी के अनुसार पीड़िता की वर्ष 2020 में विनीत नामक शख्स से मुलाकात हुई, जो दोस्ती में बदल गई। इसके बाद दोनों आपस में मिलने लगे। आरोपित ने पीड़िता के समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा, जिसे पीड़िता ने स्वीकार कर लिया। आरोपी शादी की आड़ में पीड़िता से लगातार घिनौना काम करता रहा। पीड़िता जब भी शादी की बात करती तो आरोपी कोई न कोई बहाना लगाकर आगे सरका देता। इसके साथ ही गाली-गलौज के साथ जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी करता है। पीड़िता ने शिमला के महिला पुलिस स्टेशन में आरोपित की हरकतों की शिकायत की।
ये भी पढे: कोटगढ़ में ‘फ्रूट बगीचा’ सजाया, सिंगापुर का मीडिया कैरियर ठुकराया
मांग भर जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध
पीड़िता ने बताया कि एक दिन युवक ने उसे फोन करके कहा वह जुन्गा जा रहा था, लेकिन उसकी बस छूट गई है। इस दौरान युवक ने कहा कि उसे भूख लगी है और वह उसके क्वाटर पर आ रहा है उसके बाद वह रात को करीब 9 बजे आया। इस दौरान उसने खाना खाया और फिर युवती से कहने लगा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और फिर उसकी मांग भरते हुए कहा कि आज से तुम मेरी पत्नी हो। इसके बाद युवक ने युवती को विश्वास में लेते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद आरोपी कई बार उसके कमरे पर पहुंचा और उसका शारीरिक शोषण किया। शादी करने के सवाल पर वह हर बार कोई-कोई बहाना बनाकर बात टालता रहा।
ये भी पढे: देवता जीते, डायनों की हार, अच्छा रहेगा आने वाला साल
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार देर शाम आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2), 417 और एससी एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अब आरोपी को गिरफ्तारी करने की कार्रवाई में जुट गई है।