बद्दी कांड : आरोपी डंडे बरसाते रहे, लोग वीडियो बनाते रहे

बद्दी कांड : आरोपी डंडे बरसाते रहे, लोग वीडियो बनाते रहे
बड्डी मर्डर।

हिमाचल बिजनेस/ सोलन

बद्दी में रविवार शाम को चरस को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट के दौरान काफी तादाद में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने इन युवकों को छुड़ाया नहीं छुड़ाया।

मौके पर मौजूद लोग बद्दी कांड का वीडियो बनाते रहे, पर किसी ने भी इस मामले में हस्ताक्षेप नहीं किया। संवेदनहीनता देखिये कि कोई भी व्यक्ति पीड़ितों की मदद के लिए आगे नहीं आया।

ये भी पढ़ें –मानसून सत्र : पहले दिन सदन में हंगामा, विपक्ष का वॉकआऊट

न ही किसी ने तत्काल इस घटना के बारे में समय रहते पुलिस को सूचित किया। नतीजतन मामला हत्या तक पहुंच गया। बद्दी कांड को लेकर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाने में व्यस्त रहे।

घायलों को पानी नहीं दिया

बद्दी कांड के दौरान जब युवक तड़प रहे थे तो मारपीट करने वाले गुट ने उन्हें पानी तक देने को भी मना किया। आरोपियों ने बेरहमी से युवकों को पीटा।

बेरहम आरोपियों ने डंडों से पीड़ित युवकों की इतनी पिटाई कि एक युवक की तो अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें –अंधेरे में डूबे मलाणा में सोलर लाइट से रोशनी

एक की मौत, दूसरा पीजीआई में भर्ती

रविवार शाम को चरस की खरीद-फरोख्त के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बद्दी कांड में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए थे।

जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- जेएनवी का वरदान, कांगड़ा के अफसर शान

पंचकूला का निवासी था मृतक

बद्दी कांड में मारपीट के दौरान राहुल रॉय पुत्र राजेश रॉय निवासी सैक्टर 12, मकान नंबर 119, पंचकूला हरियाणा की मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय लक्ष्मीकांत, पुत्र राजू, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल है, जिसका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है।

आरोपियों की हुई पहचान

एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर रविवार से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि बद्दी कांड के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि चरस की खरीद-फरोख्त के दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर यह विवाद हुआ और विवाद के कारण दोनों पक्षों में हिंसा भड़क गई।

पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद

पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि दोनों गुटों का कई दिनों ने नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।

प्रारम्भिक जांच में यह भी सामने आया है कि अवैध कारोबार के पैसे छीनने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ, जिसे छिपाने के लिए यह हिंसा भड़की और बद्दी कांड हुआ।

पानी तक देने को भी किया मना

पुलिस के अनुसार बद्दी में ट्रक यूनियन के पास दोनों गुटों में चरस के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के कारण दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

सूचना मिलने के बाद एसपी बद्दी इल्मा अफरोज व डीएसपी खजाना राम ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे।

इंडस्ट्रियल एरिया में बढ़ते अपराध

बद्दी इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण यहां पर आए दिन अपराध की घटनाएं देखने को मिलती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बद्दी को पुलिस जिला बनाया गया है।

बद्दी पुलिस का दावा है कि पुलिस बद्दी में संगठित अपराध को खत्म करने में हमेशा गंभीर रही है और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाती है।

 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *