बद्दी मर्डर केस : 11 आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार 

बद्दी मर्डर केस : 11 आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार 
बड्डी मर्डर केस

हिमाचल बिजनेस/ सोलन

सोलन जिले के बद्दी में नशे के लेन-देन को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में एक युवक की हत्या के बाद पुलिस ने 11 युवकों को हत्या के गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग हैं। बद्दी मर्डर केस में  फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें – टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी रोहडू की रेणुका ठाकुर

बद्दी मर्डर केस के आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ है कि आरोपी और पीड़ित दोनों गुट नशीले पदार्थों व सट्टे के धंधे में संल्पित है और इनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज है।

बता दें कि, रविवार को दोनों नशा सौदागरों की गैंग के बीच गांजे- चरस की खरीद फरोख्त के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर खूनी झड़प हो गई थी, जिसमें एक युवक राहुल की बेरहमी से पिटाई किए जाने के बाद मौत हो गई थी।

बद्दी मर्डर केस के घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनी रही थी और आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी

बद्दी मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा है, बाकी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बद्दी मर्डर केस।

बद्दी मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा है, बाकी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – भरमौर में बोलेरो खाई में गिरी,  3 की मौत, 10 घायल 

रविवार शाम घटी वारदात के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात तीन और मंगलवार सुबह आठ अन्य आरोपियों को धर दबोचा जबकि चार अभी फरार है।

हरियाणा और बिहार के हैं आरोपी

बद्दी मर्डर केस में गिरफ्तार युवकों में करण कुमार उर्फ सोनी (24), हरियाणा की कालका तहसील का खड़कुंआ का निवासी है। चेतन (20) पुत्र हरनेक, रामकरण पुत्र दीनानाथ यादव  देवरिया जिला के गांव महाराजपुर के हैं।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार : खुद हौसला नहीं हारा, स्टूडेंट्स का भविष्य निखारा

गिरफ्तार आरोपियों में बद्दी के स्वराजमाजरा का निवासी निति कश्यप (22),  समस्तीपुर जिले के मोदी गांव का सोनू कुमार(24), बिहार के कटिहार जिले का प्रेमनगर का निवासी छोटू पुत्र बनारसी मंडल, मध्य प्रदेश के जिला पन्ना के भवानीपुर का बबलू अहिरवार (18), हरियाणा के कैथल जिले के शिलसिस्मर का निवासी शांतुनस (19) है। है। पुलिस ने बिहार के सम्मतीपुर जिले के सुल्तानपुर गांव के प्रवीण (21) को भी गिरफ्तार किया है।

एक नाबालिग आरोपी सरकाघाट का

बद्दी मर्डर केस के आरोप में जिन दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक मंडी के सरकाघाट का 16 वर्षीय व दूसरा कालका, पंचकूला का निवासी है। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने 11 गिरफ्तारियों की पुष्टि की है। इन सभी का मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

आरोपियों पर पहले से मामले दर्ज

पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ है की बद्दी मर्डर केस के आरोपियों व पीडि़तों दोनों गुटों के अधिकतर युवाओं पर पहले से ही नशा तस्करी व गैंबलिंग के मामले दर्ज हैं। घटना के दिन राहुल अपने नौ अन्य साथियों के साथ पिंजौर से बद्दी पहुंचा था।

इन नौ लोगों ने बददी आने से पहले पिंजौर में नशा किया और उसके बाद बद्दी में ट्रक यूनियन के पास पहुंचे जहां गांजे की खरीद फरोख्त के बाद पैसों के लेन देन को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए।

खूनी झड़प में राहुल की मौत

इस दौरान हुई खूनी झड़प में राहुल, लक्ष्मी व अंकुश आरोपियों के हत्थे चढ़ गए, जबकि छह अन्य युवक मौके से भाग गए। इस दौरान डंडो से किए गए हमले से राहुल निवासी पंचकूला की मौत हो गई, जबकि लक्ष्मी व अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में लक्ष्मी को एसपी बद्दी ने खुद पीजीआई पहुंचाया।

साइबर सैल कर रहा जांच

बद्दी मर्डर केस में पुलिस के फारेंसिक विशेषज्ञों ने भी तथ्य जुटाने शुरू कर दिये हैं। पुलिस के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सीसीटीवी कैमरा व साइबर सैल के जरिए भी सारे मामले की परतें खोलने का काम जारी है। एसपी बद्दी का कहना है कि फरार चल रहे चार आरोपियों को जल्द दबोच लिया जाएगा।

इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. बद्दी कांड : आरोपी डंडे बरसाते रहे, लोग वीडियो बनाते रहे 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *