बेरोजगार शारीरिक शिक्षक : पोस्टें नहीं भरी तो जला देंगे डिग्रियां

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक : पोस्टें नहीं भरी तो जला देंगे डिग्रियां

हिमाचल बिजनेस/ शिमला

हिमाचल प्रदेश बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस जवानों व विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के बीच धक्कामुक्की तक हुई।

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ बीते सात सालों से शारीरिक शिक्षकों के पद नहीं भरे जाने से नाराज है। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक किसी भी हालत में विधानसभा पहुंचकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें रोका गया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार : खुद हौसला नहीं हारा, स्टूडेंट्स का भविष्य निखारा

पदों को भरने की मंजूरी पर भर्ती प्रकिया बंद

संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने कहा कि बीते सात सालों से शारीरिक शिक्षकों के पदों की भर्ती नहीं हुई है। सरकार ने 870 पदों को भरने की मंजूरी दी है, लेकिन भर्ती प्रकिया शुरू होने से पहले ही बंद कर दी गई है।

ये भी पढ़ें – भरमौर में बोलेरो खाई में गिरी,  3 की मौत, 10 घायल 

आज बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को अपने परिजनों के साथ सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। संघ ने प्रदेश सरकार से बंद पड़ी शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

सात सालों से कर रहे भर्ती की मांग

प्रदर्शन कर रहे शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि वे 7 वर्षों से भर्ती की मांग कर रहे हैं। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों को सीएम से मिलने से रोका जा रहा हैं। सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिर रहा है, खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश फिसड्डी हो गया है।

ये भी पढ़ें – टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी रोहडू की रेणुका ठाकुर

शिक्षकों की अनदेखी से प्रदेश दूसरे नंबर से 18वें नंबर पर पहुंच गया है। प्रजातंत्र का आज कोई मतलब नहीं रह गया है, लोगों को उनका हक नहीं दिया जा रहा हैं। उन्होंने चेताया कि 870 निकाले गए पदों पर भर्ती नहीं की जाती हैं तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अपनी डिग्रियां जला देंगे।

शारीरिक शिक्षकों की ये हैं मुख्य मांगें

शारीरिक शिक्षक बीपीई, बीपीएड, एमपीएड है, जिनमें से अधिकतर लोग 45 से 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने आते ही 870 पदों को भरने की प्रक्रिया 4 अप्रैल, 2023 को शुरू कर दी थी, लेकिन विभाग ने उस पर हाईकोर्ट से रोक लगवा दी, जबकि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लगभग 2150 रिक्त पद हैं। उनकी मुख्य मांग है कि इन सभी पदों को जल्द भरा जाए।

ये भी पढ़ें – सीएम सुक्खू बोले- दिल्ली से पैसा लाने में मदद करें जयराम जी

शारीरिक शिक्षकों के सभी पद भरे जाएं

प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि शारीरिक शिक्षक प्रवक्ता की 486 पदों को भरने की प्रक्रिया से 243 पदोन्नति की सूची तो विभाग ने निकाल दी है, लेकिन बाकी बची हुई 243 पदों को कमीशन द्वारा सरकार कब तक भरेगी। डीपीई के 2023 में 287 पद पदोन्नत किए गए, जो कि आर एंड पी रूल के मुताबिक 50 फीसदी है फिर कमीशन की 287 पोस्ट कहां है।

ये भी पढ़ें – मणिमहेश से लौट रहे यात्री की पत्थर लगने से मौत

शारीरिक शिक्षकों के सभी खाली पद 2150 है, जो कि सरकार के संज्ञान में है तथा इन्हें तुरंत प्रभाव से भरा जाए।  योगा शिक्षक के स्वीकृत 60 पद है और इन खाली पदों को तुरंत प्रभाव से भरा जाए।

जल्द शुरू की जाए भर्ती प्रक्रिया

सभी पदों को सरकार एन.सी.टी.ई. को आधार बनाकर नए आर एंड पी रूल्ज से तुरंत प्रभाव से भरें। सी.पी. एड की 119 पोस्ट को होल्ड कर सरकार बची हुई पोस्ट को जल्द भरें तथा लैक्चरर फिजीकल एजुकेशन 50 फीसदी कमीशन से पद जल्द भरे जाए।

ये भी पढ़ें – बद्दी मर्डर केस : 11 आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार 

संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शारीरिक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया जल्दी से जल्दी शुरू करें और प्रदेश के 25 हजार बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक को रोजगार दे।

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *