मराठा रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट बने पच्छाद के सूरज पंडित

मराठा रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट बने पच्छाद के सूरज पंडित
Suraj Pandit . Maratha Regiment

हिमाचल बिजनेस/ नाहन

सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र के सूरज पंडित ने भारतीय सेना की मराठा रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति हुए हैं।चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में बीते रोज आयोजित शानदार समारोह में 258 पुरुष और 39 महिला कैडेट्स भारतीय सेना में शामिल हुए।

मराठा रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट

इस परेड की समीक्षा सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमण्यम ने की। सूरज पंडित भी इस पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बने।

ये भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड ने फोन नंबर किया ब्लॉक, डिप्रेशन में युवक ने किया सुसाइड

सूरज पंडित को मराठा रेजिमेंट में तैनाती मिली है। मराठा रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंटों में से एक है।

चंडीगढ़ से की बीएससी

सूरज पंडित के पिता अरुण कुमार शर्मा शिक्षक हैं और कांगर धरियार स्कूल में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। उनकी माता अंजना शर्मा एक गृहिणी हैं। सूरज की छोटी बहन भूमी पंडित वर्तमान में पढ़ाई कर रही हैं।

ये भी पढ़ें – पंचशील: क्लीनिक से शुरुआत, मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात

सूरज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल सरहां से की है। जमा दो की परीक्षा कैरियर अकादमी नाहन से पास करने के बाद चंडीगढ़ से बीएससी की पढ़ाई पूरी की।

मेहनत और अनुशासन से बने अफसर

सूरज पंडित के परिजनों का कहना है कि सूरज बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। बचपन से ही सूरज पंडित देश सेवा के प्रति समर्पित था। वह भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने की हसरत रखता था।

ये भी पढ़ें – नग्गर : यहां आम बन कर रही खास जोड़ी

भारतीय सेना की मराठा रेजिमेंट बनने में अफसर बने सूरज ने जमकर मेहनत की और अपनी लगन और अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल की है।

चमकदार कामयाबी के पीछे लगन

सूरज ने साबित कर दिया है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए अगर आप मेहनत करने को तैयार हैं और अपने टार्गेट के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं तो चमकदार कामयाबी आपके इंतज़ार में है।

इस मुकाम को हासिल करने के किए सूरज ने कड़ी मेहनत मेहनत की है। उसकी इस उपलब्धि से पच्छाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

घर- गांव में जश्न का माहौल

मराठा रेजिमेंट में सूरज के लेफ्टिनेंट पद पर चयन के बाद परिवार और गांव में जश्न का माहौल है। उनके परिजनों का कहना है कि  कि सूरज हमेशा से ही देश सेवा के प्रति समर्पित थे और उन्होंने अपनी लगन और अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल की।

सनद रहे कि सिरमौर का पच्छाद उपमंडल भारतीय सेना के वीर सपूतों के लिए जाना जाता है। यहां के युवाओं में सेना के प्रति खास आकर्षण रहता है।

 इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बने बिलासपुर के सुघोष शर्मा

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *