श्रीदेवी तीसरी बार क्यों नहीं आ पाई मनाली ?
हिमाचल बिजनेस कुल्लू
लाखों फिल्म प्रेमियों के दिलों में राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी अगर जिंदा होती तो आज 60वां जन्मदिन मना रही होती। 6 साल पहले एक हादसे ने श्रीदेवी की मौत हो गई थी। आज श्री देवी की जयंती है। श्रीदेवी दो बार कुल्लू- मनाली में आउटडोर शूटिंग के सिलसिले में आई थीं।
साल 1989 में यश चोपड़ा की सुपर हिट फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग के लिए वे पहली बार मनाली आई थी। उसके पाँच साल बाद 1994 में वे एक बार फिर शूटिंग के सिलसिले में मनाली आई थीं। इस बार वे ‘चांद का टुकड़ा’ फिल्म की आउटडोर शूटिंग करने पहुंची थी। श्रीदेवी के कुल्लू- मनाली प्रवास की कई यादें आज भी तरोताजा हैं।
मनाली ने मोह लिया था मन
फिल्म शूटिंग कोर्डिनेटर नकुल खुल्लर याद करते हैं कि श्रीदेवी बेहद मिलनसार महिला थीं और कुल्लू- मनाली की खूबसूरत वादियों ने उनका मन मोह लिया था।
शूटिंग से फुर्सत मिलते ही वे कुदरत ही हसीन वादियों में निकाल जाती थीं। सोलंगनाला, नग्गर और ढुंगरी समेत कई डेस्टिनेशन श्री देवी को बहुत पसंद आए थे।
‘चांदनी’ की शूटिंग में पहली बार मनाली
नकुल खुल्लर बताते हैं कि श्रीदेवी साल 1989 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग के लिए ऋषि कपूर के साथ पहली बार मनाली आई थीं। ‘चांदनी’ फिल्म की शूटिंग मनाली के रायसन, नगगर, सोलंग और कोठी में की गई थी।
इस समय श्रीदेवी का करियर पीक पर था और उनके खाते में कई हिट फिल्में जुड़ चुकी थीं। शूटिंग स्थल पर उनके दीदार के लिए उनके फैन की भारी भीड़ जुटती थी।
‘चांद का टुकड़ा’ की शूटिंग की यादें
साल 1994 में श्री देवी ‘चांद का टुकड़ा’ फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान खान के साथ मनाली पहुंची थी। इस फिल्म की शूटिंग लेफ्ट बैंक पर हुई थी, जिसमें सलमान खान के साथ श्रीदेवी के कई सीन शूट किए गए थे। इस फिल्म के ‘आज राधा को शाम याद आ गया’ और ‘आईएम वेरी-वेरी सॉरी तेरा नाम भूल गई’ की शूटिंग मनाली की वादियों में हुई थी।
कई रोमांटिक सीन जो फिल्म की जानथे, उनकी शूटिंग भी मनाली में हुई थी। फिल्म यूनिट करीब दो सप्ताह तक मनाली के हरिपुर, सरसेई और नगर में फिल्मांकन करती रही थी।
चुलबुली दिखती थीं पर शांत थी श्रीदेवी
चांद का टुकड़ा फिल्म की शूटिंग के दौरान मनाली की समाजसेविका इंद्रा शर्मा ने श्रीदेवी से मुलाक़ात की थी, जो उन्हें आज भी याद है।
वे कहती हैं कि मनोरंजन जगत का बड़ा नाम होने के बावजूद चंचल दिखने वाली श्री देवी बेहद शांत और अपने कम के प्रति गंभीर रहने वाली अभिनेत्री थी। मुलाक़ात के दौरान वे कुल्लू- मनाली की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने को लेकर उत्सुक थीं। इस मुलाक़ात में उन्होंने अपने फिल्मी करियर से संबन्धित कई प्रसंग सुनाये थे।
पूरी नहीं हुई तीसरी बार आने की हसरत
दो बार शूटिंग के सिलसिले में कुल्लू- मनाली आने वाली श्रीदेवी इस बार छुट्टियां बिताने मनाली आने वाली थी। बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज के बाद उनका मनाली आने का कार्यक्रम था।
नकुल खुल्लर बताते हैं कि श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पूरी होने के बाद मनाली में छुट्टियां मनाने की योजना बना चुकी थीं।
तीसरी बार मनाली आने की हसरत पूरी होती, इससे पहले 24 फरवरी 2018 को एक हादसे में सिल्वर स्क्रीन की स्टार श्रीदेवी हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गई। आज भी इस अभिनेत्री की मनाली से जुड़ी कई यादें लोगों के जहां में जिंदा हैं।
इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें –