स्टार्टअप : कार्डबोर्ड के आर्ट वर्क से जिंदगी में चमक
विनोद भावुक/ हमीरपुर
कार्डबोर्ड के आर्ट वर्क का एक ऐसा स्टार्टअप जो पंकज ठाकुर की ज़िंदगी में चमक लेकर आया। पंकज ठाकुर हमीरपुर जिला की टौणी देवी तहसील के तहत आते कुसवार गांव के रहने वाले हैं। जमा दो तक पढे पंकज ठाकुर के पास कार्डबोर्ड के आर्टवर्क बनाने का ऐसा बिरला हुनर है कि कला के पारखी उनके आर्टवर्क पर फिदा हो जाते हैं।
पंकज ठाकुर की कार्ड बोर्ड की बनाई कृतियों के लिए ग्राहकों के इतने आर्डर आते कि उसे आधे से ज्यादातर कैंसिल करने पड़ते हैं। तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश विभिन्न हिस्सों से आर्टवर्क के आर्डर मिलते रहते हैं।
आपदा के दौरान मिला अवसर
पंकज ठाकुर ने पहले हरियाणा के हिसार में एक साल काम किया और उसके बाद दिल्ली में चार साल तक एक होटल में काम किया। बाद में बद्दी में एक कंपनी में नौकरी कर ली। कोविड 19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कार्न नौकरी छूटी तो घर लौटना पड़ा।
इस दौरान पंकज ने कार्डबोर्ड के आर्ट वर्क की कला को निखारने में जमकर मेहनत की। उस पर एक धुन सी सवार हो गई और कुछ ही महीनों में उसने कार्डबोर्ड के कई आर्टवर्क डिजायन कर डाले और सोशल मीडिया के जरिए अपना स्टार्टअप शुरू कर दिया।
स्टार्टअप में शामिल कई आर्टवर्क
पंकज ठाकुर के आर्ट वर्क के स्टार्टअप में हिमाचल परिवहन, उत्तराखंड परिवहन सहित कई बस सर्विसेज के मॉडल , क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का मॉडल, विभिन्न ट्रकों, ट्रेक्टरों, ट्रालों के मॉडल और परम्परागत हिमाचल घरों के मॉडल शामिल हैं। पंकज ठाकुर का स्टार्टअप ऑर्डर पर भी ग्राहकों के लिए कई तरह के मॉडल बनाने का है।
ठाकुर पेपर आर्ट एन्ड क्राफ्ट शॉप के नाम से फेसबुक पेज पर पंकज ठाकुर के आर्टवर्क के फोटो व वीडियोज देखे जा सकते हैं। यहीं से उसे ऑनलाइन ऑर्डर भी मिलते हैं।
स्टार्टअप की रोचक कहानी
हिमाचल प्रदेश की पिछली जयराम ठाकुर सरकार के समय पंकज ठाकुर के आर्टवर्क के इस स्टार्टअप को हिमाचल प्रदेश सीएम स्टार्टअप योजना के पंजीकृत किया गया। साक्षात्कार के दौरान पंकज ठाकुर अपना आर्ट भी अपने साथ लेकर गया था।
जब कमेटी के सदस्यों ने उसका आर्टवर्क देखा तो उसका योजना के तहत लाभार्थी के तौर पर चयन हो गया। करियर प्वांयट यूनिवर्सिटी भोटा ने इस स्टार्टअप को तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाई।
आर्ट का शौक बन गया करियर
पंकज ठाकुर का कहना है कि उन्हें बचपन से ही आर्टवर्क बनाने में आनंद मिलता था। पहले वह मिट्टी के कई तरह के खिलौने बनाते थे, लेकिन बाद में कार्डबोर्ड के आर्टवर्क बनाने शुरू कर दिए। नौकरियों के बावजूद उन्होंने अपनी कला को निखारने को समय दिया।
उनकी कला शौकिया ही थी। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन अपने इस हुनर के दम पर अपना स्टार्टअप शुरू करेंगे। उन्हें आपदा में अवसर मिला और हिमाचल प्रदेश सीएम स्टार्टअप योजना ने उनके सपनों को पंख लगा दिए।
कैंसिल करने पड़ते हैं ऑर्डर
कार्डबोर्ड से आर्टवर्क बनाने के पंकज ठाकुर के स्टार्टअप को जोरदार कामयाबी मिली है। पंकज को बहुत से ऑनलाइन ऑर्डर मिलते हैं। बहुत से आर्डर दूसरे स्टेटस से आते हैं। बहुत से ऑर्डर कैंसिल भी करने पड़ते हैं। ठाकुर पेपर आर्ट एन्ड क्राफ्ट शॉप अब पंकज ठाकुर के लिए अपने शौक को जिंदा रखने के साथ रोजगार का भी जरिया बन गई है।
इस विषय से संबन्धित पोस्टें –