अभिलाषी यूनिवर्सिटी की एक और उपलब्धि : जटिल विषयों को आसानी से समझ सकेंगे स्टूडेंट्स, तीन प्रोफेसर्स ने मिलकर लिखी ‘Pharmaceutics Vol-1’ पाठ्य पुस्तक

अभिलाषी यूनिवर्सिटी की एक और उपलब्धि :  जटिल विषयों को आसानी से समझ सकेंगे स्टूडेंट्स,  तीन प्रोफेसर्स ने मिलकर लिखी ‘Pharmaceutics Vol-1’ पाठ्य पुस्तक
अभिलाषी यूनिवर्सिटी की एक और उपलब्धि : जटिल विषयों को आसानी से समझ सकेंगे स्टूडेंट्स, तीन प्रोफेसर्स ने मिलकर लिखी ‘Pharmaceutics Vol-1’ पाठ्य पुस्तक
हिमाचल बिजनेस ब्यूरो | मंडी
अभिलाषी विश्वविद्यालय की फार्मेसी शिक्षा में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि सामने आई है। अभिलाषी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मेसी के तीन प्रख्यात शिक्षकों डॉ. प्रोफेसर देव प्रकाश दहिया, सुश्री अंचल संख्यान और योगेश गौतम के संयुक्त रूप से लिखित “Pharmaceutics Vol-1” नामक पुस्तक का शनिवार को विमोचन किया गया। यह पुस्तक फार्मास्युटिक्स के मूल सिद्धांतों को सरल और स्पष्ट भाषा में प्रस्तुत करने का एक सराहनीय प्रयास है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. आर.के. अभिलाषी, प्रो कुलाधिपति डॉ. एल.के. अभिलाषी, कुलपति डॉ. एच.के. चौधरी, कुल सचिव डॉ. कपिल कपूर, सहित विश्वविद्यालय की समस्त लीडरशिप और प्रबंधन मंडल की उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपस्थित जीनियस एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन डॉ. नर्बदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसायटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रोमिला अभिलाषी और सचिव नरेंद्र कुमार ने लेखकों को शुभकामनाएँ दीं।
शिक्षा की आवश्यकता से उपजा विचार
पुस्तक की परिकल्पना शिक्षाविदों के बीच विचार-विमर्श से जन्मी। यह महसूस किया गया कि फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे नए विद्यार्थियों को एक ऐसी पाठ्यपुस्तक की ज़रूरत है, जो उन्हें बुनियादी अवधारणाएँ सरल भाषा में समझाए। ‘Pharmaceutics Vol-1’ में फार्मेसी के इतिहास, विभिन्न डोज़ फार्म्स, इंडस्ट्री से जुड़ी प्रक्रियाओं और नियामक पहलुओं को समाहित किया गया है। यह पुस्तक फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के पाठ्यक्रम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार की गई है।
स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी मार्गदर्शिका
शिक्षण शैली को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक को तैयार किया गया है, ताकि स्टूडेंट्स जटिल विषयों को आसानी से समझ सकें और उच्च अध्ययन में इसका लाभ उठा सकें। सरल, सुगम और व्यावहारिक भाषा में रची गई यह पुस्तक फार्मेसी स्टूडेंट्स के लिए एक मजबूत आधारशिला सिद्ध होगी।
अभिलाषी विश्वविद्यालय के लिए यह विमोचन न केवल एक शैक्षणिक उपलब्धि है, बल्कि उसकी नवाचार और उत्कृष्टता की निरंतर यात्रा का प्रतीक भी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/through-the-eyes-of-a-soldier-kangra-became-a-silent-witness-to-a-terrible-human-tragedy-during-the-partition-of-india/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *