राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता जीतने वाली संगड़ाह की शिक्षिका अर्चना शर्मा

राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता जीतने वाली संगड़ाह की शिक्षिका अर्चना शर्मा
राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता जीतने वाली संगड़ाह की शिक्षिका अर्चना शर्मा
ज्योति मोर्या/ धर्मशाला
शिक्षिका अर्चना शर्मा के नाम 2015 में प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता का पहला प्रथम पुरस्कार है। देश भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित एक अन्य कविता लेखन प्रतियोगिता में वे दूसरे स्थान पर रही हैं। विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में उनकी रचनाएँ प्रकाशित होती आ रही हैं।
सिरमौर की संगड़ाह तहसील के लाना-पालर क्षेत्र में जन्मीं अर्चना शर्मा केवल शिक्षिका नहीं, बल्कि एक बहुमुखी साहित्यकार हैं। अर्चना शर्मा कविता, गीत, ग़ज़ल, हाइकू, दोहा, कहानी आदि विधाओं में लेखन करती आ रही हैं। हिंदी, पहाड़ी, अंग्रेज़ी और संस्कृत जैसी विविध भाषाओं में उनकी पकड़ उनके साहित्य को विशिष्ट बनाती है।
साहित्यिक आयोजनों में दखल
अर्चना शर्मा प्रदेश भाषा विभाग और भाषा अकादमी की तरफ से होने वाले आयोजनों में भाग लेती आ रही हैं। वह मंचीय कविता में भी माहिर हैं और मौके की नजाकत के हिसाब से अपनी रचनाओं का चयन करती है।
अपनी रचना को मंच पर सलीके के साथ पेश करने का हुनर जानने वाली अर्चना शर्मा की रचनाओं पर खूब तालियां बजती हैं। वे प्रदेश के अधिकतर राज्य स्तरीय साहित्यिक आयोजनों में कविता पाठ कर चुकी हैं।
शिक्षण के क्षेत्र में योगदान
अर्चना शर्मा केवल साहित्य विस्तार में रुचि नहीं रखतीं, बल्कि ग्रामीण शिक्षण क्षेत्र में भी उनकी पहल सराहनीय रही है। वे शिक्षण को रोचक, संवादात्मक और सशक्त बनाकर स्टूडेंट्स में भाषा एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता जगा रही हैं।
वर्तमान में शिव कॉलोनी नाहन निवासी अर्चना को शंखनाद मीडिया साहित्य पुरस्कार सहित अन्य कई सम्मान मिले हैं, जो उनकी कविता-कौशल की गूंज को दर्शाते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/himachal-pradesh-jai-chaudhary-tops-the-forbes-list-of-americas-richest-immigrants-in-2025/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *