तेलुगु फिल्मों की चुलबुली हीरोइन शिमला की अस्मिता सूद

तेलुगु फिल्मों की चुलबुली हीरोइन शिमला की अस्मिता सूद
तेलुगु फिल्मों की चुलबुली हीरोइन शिमला की अस्मिता सूद
हिमाचल बिज़नेस | शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सिर्फ़ अपने बर्फ़ीले नज़ारों, औपनिवेशिक इमारतों और पर्यटन के लिए ही नहीं जानी जाती। यहाँ से निकले कलाकार देश–दुनिया में नाम कमा रहे हैं। ऐसी ही एक पहचान हैं अस्मिता सूद, जिन्होंने शिमला की गलियों से निकलकर तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है।
2013 में वे तेलुगु फ़िल्म आडु मगााद्रा बुज्जी में दिखाई दीं। यहाँ उन्होंने ‘इंदु’ नाम की एक कॉलेज गर्ल का रोल निभाया, जो बबली और चुलबुली अंदाज़ के कारण दर्शकों की पसंद बन गईं। इसके अलावा वे आ एडुगूरु में पुलिस ऑफ़िसर और ओके जैसी फ़िल्मों में भी दिखीं।
साउथ की फिल्मों से धमाकेदार डेब्यू
शिमला में 28 अगस्त को जन्मी और पली–बढ़ी अस्मिता ने एक्टिंग की दुनिया में 2011 में कदम रखा। उन्होंने तेलुगु फ़िल्म ब्रम्मिगाड़ी कथा से डेब्यू किया। वरुण सन्देश के साथ बनी यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार 50 दिन तक चली और यहीं से उनके लिए सिनेमा का दरवाज़ा खुल गया।
2013 में अस्मिता कन्नड़ सिनेमा में पहुँचीं। फ़िल्म विक्टरी में उन्होंने अभिनेता शरण के साथ काम किया। इस फ़िल्म ने उन्हें साउथ में लोकप्रिय चेहरों की लिस्ट में ला खड़ा किया।
मलयालम सिनेमा में पहचान
अस्मिता ने मलयालम इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आज़माई। 5 सुंदरिकल नामक एंथोलॉजी में उन्होंने एक ऐसी मुस्लिम लड़की ‘अमी’ का किरदार निभाया, जिसकी कम उम्र में शादी हो जाती है। इस फ़िल्म में उनकी संजीदगी और संवेदनशीलता को ख़ूब सराहा गया। 2015 तक आते–आते वे अपने दूसरे मलयालम प्रोजेक्ट लुका छुप्पी की शूटिंग में व्यस्त हो गईं।
टीवी की दुनिया में चमक
अस्मिता की शुरुआती पढ़ाई–लिखाई शिमला में हुई। यहीं से उन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी। वे फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता तक पहुँचीं और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाई।
अस्मिता ने टीवी की दुनिया में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है। वे लोकप्रिय धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नज़र आईं, जहाँ उनकी सादगी और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा उन्होंने रियलिटी शो ‘सुपरडूड’ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/11000-italian-prisoners-of-war-were-interned-in-yol-kangra-for-4-years-during-the-second-world-war-2/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *