स्मार्ट सिटी, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकॉम सेक्टर के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सल्यूशन प्रदान करती है बिलासपुर की कीर्ति चंदेल की सिंगापुर स्थित SparkleHaze कंपनी

स्मार्ट सिटी, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकॉम सेक्टर के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सल्यूशन प्रदान करती है बिलासपुर की कीर्ति चंदेल की सिंगापुर स्थित SparkleHaze कंपनी
विनोद भावुक/ बिलासपुर
बिलासपुर की कीर्ति चंदेल ने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर वैश्विक मंच पर अपनी खास पहचान बनाकर महिला सशक्तिकरण के नए आयाम स्थापित किए है। वे सिंगापुर स्थित SparkleHaze की सह-संस्थापक और चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर हैं। यह कंपनी स्मार्ट सिटी, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकॉम सैक्टर के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) समाधान प्रदान करती है।
उनका अभिनव वॉयस एआई असिस्टेंट ‘Woo Hoo’ से होटल के कमरों की जरूरतों को बोलकर पूरा किया जा सकता है। उनके SparkleHaze और Woo Hoo जैसे अभिनव प्रोजेक्ट्स ने तकनीक को पर्यावरण अनुकूल बनाया है। कीर्ति चंदेल ने SparkleHaze के तकनीकी नवाचार को इतना सरल बनाना है कि उपयोग करने वाला सहज रहे।
वॉइस-एआई स्टार्टअप WooHoo की चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर
कीर्ति चंदेल ने बद्दी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी टेक करने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमटेक की डिग्री ली है। उसके बाद उन्होंने डिजिटल और टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने करियर का सफर शुरू किया। साल 2014 से 2020 तक उन्होंने पीबीसी डिज़ाइन और डेटा साइंस जैसे तकनीकी क्षेत्रों में कार्य किया, जिसके चलते उन्हें वास्तविक तकनीकी चुनौतियों से पार पाने का अवसर मिला।
कीर्ति चंदेल 2018 से 2020 तक सिलिकॉन वैली आधारित वॉइस-एआई स्टार्टअप WooHoo में चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर और डेटा वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया, जहाँ उन्होंने प्रॉडक्ट डवलपमेंट और उपयोगकर्ता अनुभव का नेतृत्व किया।
बिलासपुर में ग्रामीण शिक्षा पर काम करेगी कीर्ति चंदेल
पेशे से अधिवक्ता पिता प्रदीप सिंह चंदेल और गृहिणी माता मधु चंदेल की बेटी कीर्ति चंदेल ने ‘ग्रीन हॉस्पिटैलिटी’ को बढ़ावा देकर पर्यावरणीय जिम्मेदारी और आर्थिक स्थिरता को साथ में जोड़ा है। कीर्ति चंदेल को साल 2023 में वर्ल्ड टूरिज्म डे पर विमेन इन टेक – मिडल ईस्ट स्टार्टअप प्रतियोगिता में टूरिज़म एंड ट्रेवल एक्सपीरियंस श्रेणी की विजेता बनीं।
कीर्ति चंदेल को सिंगपुर टूरिज़म बोर्ड इनोवेशन अवार्ड और दुबई टूरिज़म असेलरेटर के तहत पुरस्कार मिला है। उन्हें साउदी टूरिज़म अथॉरिटी ने भी सम्मानित किया गया। सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने के लिए कीर्ति चंदेल ने बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बेहतर बनाने की इच्छा व्यक्त की।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/there-were-many-difficulties-in-the-path-of-studies-became-a-rich-man-in-america-with-his-skill-unas-jai-chaudharys-business-success-is-like-piercing-the-sky/