‘कैलीग्राफी गुरु’ : हैंडराइटिंग सुधारने के लिए दुनिया भर में छाये हैं शिमला के वीरेंद्र कुमार

‘कैलीग्राफी गुरु’ : हैंडराइटिंग सुधारने के लिए दुनिया भर में छाये हैं शिमला के वीरेंद्र कुमार
हिमाचल बिजनेस / शिमला
शिमला के प्रशिक्षित कला स्नातक शिक्षक वीरेंद्र कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में किये क्रांतिकारी प्रयोगों के लिए जाना जाता है, जो देश- विदेश के 80 हजार स्टूडेंट्स- टीचर की हैंड राइटिंग सुधारने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. वीरेंद्र कुमार ने मई 2018 में कैलीग्राफी क्लासेज की पहल की थी.
शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनोखे प्रयोगों के लिए साल 2015 में राज्य सरकार उन्हें राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है. हजारों स्टूडेंट्स की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए दुनिया भर में छाये शिमला के ‘कैलीग्राफी गुरु’ वीरेंद्र कुमार को साल 2022 का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान दिया गया है.
पढ़ाने के तरीकों में किये प्रयोग
वीरेंद्र कुमार अपनी अनोखी शिक्षण शैली के लिए भी जाने जाते हैं. खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने वाले वीरेंद्र कुमार ने परम्परागत तरीकों की जगह शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पढ़ाने के तरीकों को लेकर कई सफल प्रयोग किये हैं.
कोविड-19 के के कालखंड में जब लॉकडाउन था, तो उन्होंने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाने के साथ ही कैलीग्राफी की ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत की.
पेंटर के रोल में शिक्षक
सोशल मीडिया के जरिए देश- विदेश के लोग अपनी हैंड राइटिंग को सुधारने के लिए जुड़ते गए और संख्या हजारों में पहुँच गई.
वीरेंद्र कुमार जहां कैलीग्राफी निशुल्क क्लासेज लेते हैं उन्हें पेंटिग का भी शौक है. पेन्सिल स्केच में वे बड़े कद के कलाकार हैं.
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/vaidyas-miracle-diagnosed-the-disease-without-seeing-or-touching-demonstrated-medical-knowledge-by-curing-the-queen/