कैश यूअर ड्राइव : शिमला के आईआईटी ग्रैजुएट रघु खन्ना का आइडिया बेमिसाल, बीस हजार के निवेश से 32 करोड़ की कंपनी बनाने का किया कमाल

कैश यूअर ड्राइव : शिमला के आईआईटी ग्रैजुएट रघु खन्ना का आइडिया बेमिसाल, बीस हजार के निवेश से 32 करोड़ की कंपनी बनाने का किया कमाल
कैश यूअर ड्राइव : शिमला के आईआईटी ग्रैजुएट रघु खन्ना का आइडिया बेमिसाल, बीस हजार के निवेश से 32 करोड़ की कंपनी बनाने का किया कमाल
विनोद भावुक/ शिमला
जब आपके पास सही सोच, थोड़ी हिम्मत और कड़ी मेहनत हो तो सीमित संसाधनों से भी बड़ा मुक़ाम हासिल किया जा सकता है। शिमला के उद्यमी रघु खन्ना की प्रेरणादायक कहानी सचमुच रोमांचक है। आईआईटी गुवाहाटी के ग्रैजुएट रघु ने साल 2008 में मात्र 20,000 रुपये से अपने स्टार्टअप की शुरुआत की थी। आज उनकी कंपनी कैश यूअर ड्राइव का सालाना टर्नओवर लगभग 32 करोड़ तक पहुंच गया है। कैश यूअर ड्राइव कंपनी में रघु और उनकी माता दो निदेशक हैं। कंपनी व्हीक्ल्स एडवरटाइजिंग का काम करती है।
रघु खन्ना दिल्ली में वीसा इंटरव्यू देने के बाद ट्रैफिक जाम में फंसे तो एक ट्रक के पिछले हिस्से पर छपे विज्ञापन स्लोगन देखते हुए उन्हें वाहनों की बाहरी सतह पर विज्ञापन करने का बिजनेस आइडिया आया। उनका शुरुआती निवेश केवल बीस हजार रुपये था, जो उन्होंने अपनी वेबसाइट और प्रारंभिक ब्रांडिंग पर लगाया।
व्यापार, विस्तार और सफलता
शुरु में तीन कर्मियों के साथ शुरू हुए इस बिजनेस में वर्तमान में 88 लोगों की टीम कम करती है। अब कंपनी विज्ञापन करने के लिए हर माह लगभग 10,000 रेडियो टैक्सियों, 45,000 ऑटो-रिक्शा, करीब 600 ट्रकों और 100 से अधिक कोर्पोरेट/स्कूल बसें हैंडल करती है।
रघु ने व्हीक्ल्स एडवरटाइजिंग की शुरुआत उस समय की थी, जब इस तरफ कम ही उद्यमी काम कर रहे थे। अब उनकी कंपनी के क्लाइंट्स की सूची में गूगल, पेप्सी, कोक, नेस्ले, वोडाफोन, एयरटेल, पिज्जा हट, स्टेंडर्ड चार्टर्ड बैंक और एलआईसी जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं।
कैश यूअर ड्राइव और उबर की साझेदारी
जनवरी 2020 में कैश यूअर ड्राइव ने उबर (Uber) के साथ साझेदारी की और उबर फ्लीट के वाहनों पर विज्ञापन की सेवा का अवसर हासिल किया और कंपनी को करीब 3–4 लाख वाहनों तक पहुँचने का नेटवर्क मिला। बता दें कि रघु ने अपनी कंपनी शुरू में ब्रांड ऑफ व्हील्स के नाम से शुरू की थी, जिसे बाद में कैश यूअर ड्राइव नाम दिया।
उनकी बिजनेस जर्नी युवा व्यवसायियों को एक सामान्य विचार से नेशनल ब्रांड बनाने के लिए प्रेरित करती है। जब जुनून, नवप्रवर्तन और निरंतर मेहनत मिलकर सपनों को हकीकत बनाते हैं।
बिलासपुर,मंडी, कांगड़ा, नूरपुर, और चंबा होते हुए कश्मीर
https://himachalbusiness.com/kangras-plastic-surgery-journey-to-london-european-traveler-thomas-vigne-introduced-the-unique-practice-of-surgery-to-europe-for-the-first-time/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *