Cycling World Record: लेह से मनाली तक अकेले सबसे तेज साइकिल चलाने के रिकॉर्ड बनाने वाली प्रीति मस्के ने अब 14 दिनों में चलाई 4000 किलोमीटर साइकिल
हिमाचल बिजनेस कंटेन्ट
Cycling World Record: पुणे की दो बच्चों की मां 45वर्षीय प्रीति मस्के ने अकेले साइकिल चलाकर 14 दिनों में गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक लगभग 4000 किलोमीटर की दूरी तय की। असम और अरुणाचल प्रदेश में, उनको रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
कोटेश्वर मंदिर से शुरू कियाअपना सफर
Cycling World Record: प्रीति ने एक नवंबर को पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर बने कोटेश्वर मंदिर से अपना सफर शुरू किया और गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम होते हुए अरुणाचल प्रदेश पहुंचीं। इतना लंबा सफर करने वाली वह देश की पहली एकल साइकिल चालक है।
लेह से मनाली का सफर 60 घंटे में किया था पूरा
Cycling World Record: प्रीति मस्के को अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास किबिथू पहुंचने में 13 दिन, 19 घंटे और 12 मिनट लगे। इससे पहले प्रीति ने लेह से मनाली का सफर 60 घंटे में पूरा किया था।
Cycling World Record: अवसाद से उबरने के लिए साइकिलिंग
सबसे तेज साइकिल चलाने के रिकॉर्ड के लिए उनका नाम गिनीज बुक में Cycling World Record में दर्ज है। प्रीति ने बीमारी और अवसाद से उबरने के लिए पांच साल पहले साइकिल चलाना शुरू किया था।
इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें –
- World Record : 4 दिन और 21 घंटों में पैदल पहुंच गया लेह से मनाली, नासिक के डेन्टिस्ट महेंद्र महाजन का कारनामा
- Flute Playing World Record : बांसुरी की धुन पर मोह लेता है यह पुलिस जवान