हिमाचल पर्यटन में ई-क्रांति : HPTDC की इकाइयों में दौड़ेंगी बैटरी ऑपरेटेड गाड़ियां, बुज़ुर्गों और पर्यटकों को मिलेगी बड़ी राहत

हिमाचल पर्यटन में ई-क्रांति : HPTDC की इकाइयों में दौड़ेंगी बैटरी ऑपरेटेड गाड़ियां, बुज़ुर्गों और पर्यटकों को मिलेगी बड़ी राहत
हिमाचल पर्यटन में ई-क्रांति : HPTDC की इकाइयों में दौड़ेंगी बैटरी ऑपरेटेड गाड़ियां, बुज़ुर्गों और पर्यटकों को मिलेगी बड़ी राहत
हिमाचल बिजनेस। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने राज्य में पर्यावरण–अनुकूल पर्यटन की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाया है। निगम की विभिन्न प्रमुख पर्यटन इकाइयों में अब बैटरी ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पर्यटकों की सेवा में उपलब्ध होंगे। प्रबंध निदेशक आईएएस राजीव चौधरी ने बताया कि निगम की इकाइयों के लिए 5 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं, जिनकी कुल लागत लगभग 50 लाख रुपये है।
इन पर्यटन स्थलों पर मिलेंगी ई-गाड़ियां
ये बैटरी ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक वाहन हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल द पैलेस, चायल, टी बड, पालमपुर, देवदार, खज्जियार और न्यू रॉस कॉमन, कसौली में उपयोग किए जाएंगे। इन वाहनों का उद्देश्य पर्यटकों और आगंतुकों को होटलों के भीतर आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध कराना है।
बुज़ुर्गों के लिए बनेगी वरदान
राजीव चौधरी ने बताया कि ये वाहन विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बुज़ुर्ग पर्यटकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे, जिन्हें अक्सर बड़े परिसरों में पैदल चलने में परेशानी होती है।
उन्होंने बताया कि एक चार्ज में 60 किलोमीटर तक चलने वाले इस 6 सीटर इलेक्ट्रिकल व्हीकल की रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा अधिकतम है।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस पहल
राजीव चौधरी ने बताया कि ये वाहन न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि शांत और प्रदूषण–मुक्त भी हैं, जिससे पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक शांति बनी रहेगी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की यह पहल प्रदूषण मुक्त परिवहन, ग्रीन टूरिज़्म और इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रांजिशन की दिशा में एक ठोस और व्यावहारिक कदम मानी जा रही है। यह पहल राज्य सरकार की ई-वाहन नीति और सतत पर्यटन विकास के विज़न के अनुरूप है।
डेमो, ट्रायल और प्रशिक्षण जल्द
हिमाचल में पर्यटन पर्यावरण, सुविधा और समावेशिता का भी प्रतीक बनता जा रहा है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की यह पहल आने वाले समय में हिमाचल को ग्रीन टूरिज़्म मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों का डेमो कल दिया जाएगा। इसके बाद ट्रायल रन होंगे और निगम के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। निगम के चेयरमैन आर एस बाली शीघ्र इन वाहनों के औपचारिक उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/diwan-mokhim-chand-a-prisoner-sentenced-to-death-who-escaped-from-jail-became-a-general-in-maharaja-ranjit-singhs-army-and-conquered-three-principalities/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *