रसोई से रोज़गार तक: ‘उमंग’ ने 50 महिलाओं के जीवन में भरी आर्थिक आज़ादी की उमंग
रसोई से रोज़गार तक: ‘उमंग’ ने 50 महिलाओं के जीवन में भरी आर्थिक आज़ादी की उमंग
विनोद भावुक। शिमला
यह कहानी केवल एक उद्यम की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, सामूहिक शक्ति और सामाजिक बदलाव की मिसाल है। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की मेहनत और हुनर को पहचान दिलाने वाली ‘उमंग’ आज सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है, जहां रसोई की दीवारों से बाहर निकलकर महिलाएं आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख रही हैं।.
इस प्रेरक पहल की अगुवाई कर रही हैं रीना चंदेल। एम.ए. और बी.एड. जैसी शैक्षणिक योग्यताओं के बावजूद रीना चंदेल ने परंपरागत नौकरी की राह छोड़कर उद्यमिता को चुना। साल 2016 में उन्होंने एक सेल्फ हेल्प ग्रुप की स्थापना की, जिसका उद्देश्य साफ़ था—घरेलू दायरे से आगे बढ़कर महिलाओं को स्थायी आजीविका से जोड़ना।
शुरुआत बेहद सीमित संसाधनों के साथ घर से हुई। स्थानीय फलों को उपयोग में लाकर पपीता पेड़ा और आंवला बर्फी जैसे अनोखे उत्पाद तैयार किए गए। धीरे-धीरे यह प्रयास रंग लाने लगा और आज ‘उमंग’ के पास 10 से अधिक खाद्य उत्पादों की श्रृंखला है, जिसमें अचार, जैम और चटनियां भी शामिल हैं।
‘उमंग’ की रफ्तार को नई उड़ान मिली जब इसे मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत समर्थन मिला। वित्तीय सहायता के साथ-साथ पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में मार्गदर्शन ने इस पहल को मज़बूती दी। इसका असर ज़मीन पर साफ़ दिखा. आज ‘उमंग’ से जुड़ी 50 महिलाएं हर महीने ₹8,000 से ₹10,000 की स्थिर आय अर्जित कर रही हैं और सच्चे अर्थों में आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनी हैं।
रीना चंदेल कहती हैं, ‘हमने सिर्फ़ एक ब्रांड नहीं बनाया, बल्कि एक समुदाय खड़ा किया है, जहां 50 महिलाएं एक-दूसरे के साथ खड़ी हैं।आज ‘उमंग’ के उत्पाद न केवल स्थानीय बाज़ारों में, बल्कि राज्य के बाहर भी अपनी पहचान बना चुके हैं।
‘उमंग’ की यह यात्रा बताती है कि जब जुनून, सरकारी सहयोग और सामूहिक प्रयास साथ आते हैं, तो सामाजिक बदलाव संभव होता है। यह कहानी हर उस महिला के लिए प्रेरणा है, जो अपने हुनर को पहचान दिलाकर आत्मनिर्भर बनना चाहती है, क्योंकि उमंग सिर्फ़ नाम नहीं, एक आंदोलन है।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/a-commitment-to-health-through-chemical-free-farming-the-green-success-story-of-agriva-naturally/
