Happy Birth Day जन्मदिन मुबारक हो डॉ. विजय कश्यप- एक दशक से ‘संकल्प’ तराश रहा पहाड़ के होनहार सितारे
विनोद भावुक/ मंडी
आज संकल्प क्लासेस कोचिंग संस्थान नेरचौक के प्रबंध निदेशक डॉ. विजय कश्यप का जन्मदिन है। Happy Birth Day डॉ. विजय कश्यप। कभी कोटा में कोचिंग देने वाले चैलचौक के प्रतिभावान और दूरदर्शी इस युवा ने दस साल पहले मंडी में प्रतियोगी परिक्षाओं की पहल करते हुए नेरचौक कस्बे को अपनी कर्मभूमि बनाया था। एक दशक से ‘संकल्प’ पहाड़ के होनहार सितारों को तराशने में जुटा है। यहां के स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विजय कश्यप के कुशल प्रबंधन और योग्य शिक्षकों की कड़ी मेहनत से इस संस्थान ने अपनी खास पहचान बनाई है।
सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में दखल
एक दशक के सफर में संकल्प क्लासेस कोचिंग संस्थान नीट और जेईईई जैसी प्रतियोगी परिक्षाओं की कोचिंग के लिए स्टूडेंट्स की खास पहचान बन गया है और सैंकड़ों सामान्य परिवारों के स्टूडेंट्स के लिए उम्मीद की किरण बना है। शिक्षण- प्रशिक्षण का संकल्प साधने वाले रोटेरियन डॉ. विजय कश्यप सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा करते हैं। प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपका यह स्टार्टअप अपनी विशेष साख बनाए, इसी उम्मीद के साथ जन्मदिन मुबारक हो डॉ. विजय कश्यप।
ऐसे हुई थी ‘संकल्प’ की शुरुआत
संकल्प क्लासेस कोचिंग संस्थान की डॉ. विजय कश्यप ने मई 2013 में रखी। विजय कश्यप, जिन्होंने भौतिकी में पीएचडी की है, ने एक दशक पहले महसूस किया कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य के स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की कोचिंग लेने के लिए दिल्ली और राजस्थान जाने को मजबूर होना पड़ता है और वहां ज्यादा धनराशि खर्च कर प्रशिक्षण के लिए मजबूर होना पड़ता है। धनाभाव के चलते कई प्रतिभावान युवाओं को ऐसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण से वंचित रहना पड़ता है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने का सालों का अनुभव रखने वाले विजय कश्यप ने इस समस्या के समाधान के लिए मंडी के नेरचौक कस्बे में दस साल पहले संकल्प क्लासेस की शुरुआत की थी।