HAS Officer : 18 पुस्तकें लिख चुके डॉ. संजय कुमार धीमान

HAS Officer : 18 पुस्तकें लिख चुके डॉ. संजय कुमार धीमान

लेखकीय कर्म को तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा से मिली है मान्यता

विनोद भावुक/ धर्मशाला

HAS Officer डॉ. संजय कुमार धीमान एक बहुमुखी व्यक्तित्व हैं। कांगड़ा जिला की नगरोटा बगवां तहसील के धलूं गांव से संबंध रखते डॉ. धीमान ने जहां प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है, वहीं एक लेखक के तौर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एक लेखक के रूप में HAS Officer डॉ. धीमान 18 किताबें लिखी हैं, जो प्रकृति, संस्कृति और सामाजिक मुद्दों पर उनकी गहरी समझ को दर्शाती हैं। वे विभिन्न विषयों पर 50 से ज्यादा शोधपरक आलेख लिख चुके हैं। उनकी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘नेचुरल एण्ड कल्चरल हैरिटेज आफ हिमाचल प्रदेश’ बहुत ही चर्चित हुई है। HAS Officer डॉ. धीमान ke लेखकीय काम को तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मान्यता मिली है।

लेखक के साथ चित्रकार हैं डॉ.धीमान

साधारण परिवार में पैदा हुए संजय धीमान की आरंभिक शिक्षा धलूं स्कूल से हुई। हाई स्कूल योल कैन्ट से स्कूली पढ़ाई करने के बाद उन्होंने धर्मशाला कॉलेज से स्नातक (आनर्स) की और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एम.बी.ए. तथा पीएचडी. की डिग्री ली है। HAS Officer के तौर पर एक शानदार प्रशासक होने से साथ वे संवेदनशील व्यक्तित्व के मालिक हैं। वे अपनी जड़ों से आज भी गहरे जुड़े हैं और सामाजिक गतिविधियों में बढ़- चढ़ कर भाग लेते हैं।

HAS Officer डॉ. धीमान एक तरफ समाज में होने वाले परिवर्तनों व ज्वलंत मुद्दों पर अपनी लेखनी के माध्यम से समाज के लोगों को जागृत कर रहे हैं, वहीं चित्रों के माध्यम से मानवीय संवेदना प्रदर्शित करते आ रहे हैं। उनके लेखन की विशेषता यह है कि वे जिस विषय पर लिखते हैं, उस पर सावधानीपूर्वक शोध करते हैं। विषयों के प्रति उनका जुनून उन्हें खूबसूरत अंदाज में लिखने को प्रेरित करता है। डॉ. संजय कुमार धीमान साहित्यिक गतिविधियों के अलावा एक प्रतिभाशाली चित्रकार और गायक हैं। उनकी रचनाओं और कृतियों में रचनात्मक और कलात्मकता बखूबी झलकती है। हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में उनकी मजबूत पकड़ है।

साधारण घर के युवा की प्रतिभा

HAS Officer डॉ. संजय कुमार धीमान एक बहुमुखी व्यक्तित्व हैं। कांगड़ा जिला की नगरोटा बगवां तहसील के धलूं गांव से संबंध रखते डॉ. धीमान ने जहां प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है, वहीं एक लेखक के तौर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एक लेखक के रूप में HAS Officer डॉ. धीमान 18 किताबें लिखी हैं, जो प्रकृति, संस्कृति और सामाजिक मुद्दों पर उनकी गहरी समझ को दर्शाती हैं। वे विभिन्न विषयों पर 50 से ज्यादा शोधपरक आलेख लिख चुके हैं। उनकी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘नेचुरल एण्ड कल्चरल हैरिटेज आफ हिमाचल प्रदेश' बहुत ही चर्चित हुई है। HAS Officer डॉ. धीमान ke लेखकीय काम को तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मान्यता मिली है।

एक साधारण परिवार में पैदा हुए संजय धीमान की आरंभिक शिक्षा धलूं स्कूल से हुई। हाई स्कूल योल कैन्ट से स्कूली पढ़ाई करने के बाद उन्होंने धर्मशाला कॉलेज से स्नातक (आनर्स) की और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एम.बी.ए. तथा पीएचडी. की डिग्री ली है। HAS Officer के तौर पर एक शानदार प्रशासक होने से साथ वे संवेदनशील व्यक्तित्व के मालिक हैं। वे अपनी जड़ों से आज भी गहरे जुड़े हैं और सामाजिक गतिविधियों में बढ़- चढ़ कर भाग लेते हैं।

HAS Officer डॉ. संजय धीमान की लिखी पुस्तकें

HAS Officer डॉ. धीमान एक तरफ समाज में होने वाले परिवर्तनों व ज्वलंत मुद्दों पर अपनी लेखनी के माध्यम से समाज के लोगों को जागृत कर रहे हैं, वहीं चित्रों के माध्यम से मानवीय संवेदना प्रदर्शित करते आ रहे हैं। उनके लेखन की विशेषता यह है कि वे जिस विषय पर लिखते हैं, उस पर सावधानीपूर्वक शोध करते हैं। विषयों के प्रति उनका जुनून उन्हें खूबसूरत अंदाज में लिखने को प्रेरित करता है। डॉ. संजय कुमार धीमान साहित्यिक गतिविधियों के अलावा एक प्रतिभाशाली चित्रकार और गायक हैं। उनकी रचनाओं और कृतियों में रचनात्मक और कलात्मकता बखूबी झलकती है। हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में उनकी मजबूत पकड़ है। एक साधारण परिवार में पैदा हुए संजय धीमान की आरंभिक शिक्षा धलूं स्कूल से हुई। हाई स्कूल योल कैन्ट से स्कूली पढ़ाई करने के बाद उन्होंने धर्मशाला कॉलेज से स्नातक (आनर्स) की और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एम.बी.ए. तथा पीएचडी. की डिग्री ली है।

Effect Of Poverty Alleviation Programmes in Himachal

Rural Development in Lahaul-Spiti

Fauna & Flora Of Himalayan Cold Deserts

Vikas Khan Bangana Mein Swaran Jayanti -Ek Jhalak (Hindi)

Women Empowerment In Himachal(The Himalaya Country) English

Wild life of Himachal

Wild Beauty of Tribal Himachal–Forwarded His Holiness – The Dalai Lama

Cats Of Himalayas

Women Development Through Micro-Financing

Cultural and Natural Heritage of Himachal Pradesh, foreworded by His Holiness-Thए Dalai Lama (English)

Bharmaur- The Abode of Shiva (edited)

Whispers of Leopard(English)

Navigating Turbulent Routes In India co-authored with Dr Pawan Dhiman

Hidden Gems Of India

नई राहें

उड़ान

छोटी सी आशा

विस्थापन का दंश

इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें – 

  1. Urdu Writer डॉ. नलिनी विभा ‘नाजली’ : गायिका बेमिसाल, पेंटिंग में किया कमाल
  2. Defeated Diabetes with Pen : कलम से मधुमेय को मात देने वाले लेखक पवन चौहान
  3. Mother of prisoners कैदियों की ‘मां’ सरोज वशिष्ट

 

himachalbusiness1101

5 thoughts on “HAS Officer : 18 पुस्तकें लिख चुके डॉ. संजय कुमार धीमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *