HIM MSME फेस्ट-2026: ‘मेड इन हिमाचल’ को ग्लोबल पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम – उद्योग मंत्री

HIM MSME फेस्ट-2026: ‘मेड इन हिमाचल’ को ग्लोबल पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम – उद्योग मंत्री
HIM MSME फेस्ट-2026: ‘मेड इन हिमाचल’ को ग्लोबल पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम – उद्योग मंत्री
हिमाचल बिजनेस । शिमला
हिमाचल प्रदेश के MSME सेक्टर के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित HIM MSME फेस्ट-2026 के उद्घाटन समारोह में माननीय उद्योग मंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को नई दिशा और नई उड़ान देने वाला साबित होगा।
उद्योग मंत्री ने देवभूमि हिमाचल की पवित्र धरती से सभी गणमान्य अतिथियों, उद्यमियों, कारीगरों, अधिकारियों, पर्यटकों और प्रदेशवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि HIM MSME फेस्ट केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि MSME एम्पावरमेंट, इनोवेशन और समावेशी विकास का सशक्त मंच है।
RAMP प्रोग्राम से MSME को मिलेगा वैश्विक मंच
उद्योग मंत्री ने भारत सरकार के MSME मंत्रालय और विश्व बैंक द्वारा संचालित Raising and Accelerating MSME Performance (RAMP) कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि RAMP प्रोग्राम के तहत MSME को:
ग्लोबल ब्रांड्स के साथ प्रतिस्पर्धा की क्षमता
कैपेसिटी बिल्डिंग और स्किल अपग्रेडेशन
फाइनेंस और मार्केट तक आसान पहुंच
ग्रीनिंग ऑफ MSME
जैसे महत्वपूर्ण लाभ मिलेंगे। यह पहल सरकार के “ग्रीन हिमाचल” लक्ष्य को मजबूती देगी और हिमाचल के लोकल उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाएगी।
हिमाचली शॉल का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रदेश के लिए गर्व
उद्योग मंत्री ने कहा कि आज हिमाचल के लिए गर्व और गौरव का दिन है। हाथ से बुनी हिमाचली शॉल ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।
उन्होंने इसे कारीगरों की मेहनत, परंपरा और हुनर का सम्मान बताया और कहा कि इससे MSME और कारीगरों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों के नए द्वार खुलेंगे।
‘मेड इन हिमाचल’ को मिलेगा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच
HIM MSME फेस्ट-2026 का उद्देश्य ‘मेड इन हिमाचल’ ब्रांड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करना है। फेस्ट में ग्रामीण पारंपरिक उत्पादों और राज्य में बने MSME उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे उद्यमियों को मार्केट एक्सेस, नेटवर्किंग और बिज़नेस लिंकेज के अवसर मिलेंगे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि आगामी स्टेट इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट पॉलिसी में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित MSME को बेहतर इंसेंटिव, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिक अवसर दिए जाएंगे।
सीरियस बिज़नेस प्लेटफॉर्म, केवल उत्सव नहीं
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक सीरियस बिज़नेस प्लेटफॉर्म है। इसमें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी से MSME को नीतिगत मार्गदर्शन मिलेगा।
पर्यटन और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा
रिज पर आयोजित यह एक्सपो पर्यटकों के लिए भी खास आकर्षण बना है। यहां पर्यटक असली हिमाचली उत्पादों को देखने-छूने के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं, जिससे पर्यटन से जुड़े व्यापार और ग्रामीण MSME को सीधा लाभ मिल रहा है।
महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स पर विशेष फोकस
फेस्ट में महिला उद्यमियों के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए हैं, जहां उनकी सफलता, दृढ़ता और नेतृत्व का उत्सव मनाया जा रहा है। फंडिंग मीट के जरिए महिला उद्यमियों को सफल उद्यमियों और वित्तीय संस्थानों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही स्टार्टअप्स और युवा इनोवेटर्स के लिए भी विशेष सत्र रखे गए हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को नौकरी चाहने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। नई औद्योगिक निवेश नीति के तहत स्टार्टअप्स को और अधिक प्रोत्साहन और समर्थन दिया जाएगा।
समापन
उद्योग मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उद्योग विभाग की टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रदर्शनी देखें, कारीगरों से संवाद करें और स्थानीय उत्पादों को अपनाएं।
उन्होंने विश्वास जताया कि HIM MSME फेस्ट-2026 MSME सेक्टर को नई गति देगा और हिमाचल प्रदेश की आर्थिक समृद्धि में अहम भूमिका निभाएगा।
जय हिंद! जय हिमाचल!
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/investor-meet-at-peterhof-27-mous-and-investments-worth-%e2%82%b910000-crore-will-give-a-new-impetus-to-himachal-pradeshs-industrial-economy/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *