2025 की फोर्ब्स लिस्ट में ‘अमेरिका के सबसे अमीर प्रवासियों’ में टॉप पर हिमाचल प्रदेश जय चौधरी

2025 की फोर्ब्स लिस्ट में ‘अमेरिका के सबसे अमीर प्रवासियों’ में टॉप पर हिमाचल प्रदेश जय चौधरी
हिमाचल बिजनेस/ दिल्ली
2025 में फोर्ब्स की ‘अमेरिका के सबसे अमीर प्रवासियों’ की सूची में भारत ने इस श्रेणी में सबसे ज़्यादा अरबपतियों का योगदान देकर शीर्ष स्थान हासिल किया। अमेरिका में भारतीय मूल के 12 अरबपति हैं, जबकि इज़राइल और ताइवान मूल के 11-11 अरबपति हैं। भारतीय उद्यमियों ने शिक्षा, दृढ़ता, आत्म-निर्माण और नवोन्मेष के दम पर वैश्विक मंच पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के पनोह गांव से निकलकर ज़स्केलर की नींव रखने वाले जय चौधरी इस सूची में सबसे शीर्ष पर हैं। उनकी कुल संपत्ति $17.9 बिलियन डॉलर है, जिससे वे भारतीय-अमेरिकी अरबपतियों में सबसे अमीर हैं।
अमेरिका के अरबपति इंडियन
अमेरिका में भारत के आँय अरबपतियों में सन माइक्रोसिस्टम और वेंचर कैपिटल में अग्रणी विनोद खोसला हैं, जिनकी संपति 9.2 बिलियन डॉलर इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल की संपति 6.6 बिलियन डॉलर, सिंफनी एआई के संस्थापक रोमेश टी. वाधवानी की संपति 5 बिलियन डॉलर और जीक्यूजी के संस्थापक राजीव जैन की संपति 4.8 बिलियन डॉलर है। कवितार्क राम श्रीराम, राज सरदाना, डेविड पॉल, निकेश अरोरा, और सुंदर पिचाई की संपत्तियां भी 1 बिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर के बीच बताई गई हैं।
अमेरिका में प्रवासी अरबपतियों का प्रभाव
125 विदेशी अरबपति अमेरिका में रहते हैं, जो अमेरिका के कुल अरबपतियों का 14% हैं। इनकी कुल संपत्ति 1.3 ट्रिलियन डॉलर है, जो अमेरिका की कुल संपत्ति का लगभग 18% है। इनमें से 93% स्वयं बने हैं, और लगभग दो-तिहाई ने टेक्नोलॉजी और फाइनेंस सेक्टर में अपनी दौलत बनाई।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/kathak-guru-the-one-whose-back-was-patted-by-the-first-president-and-prime-minister-got-the-offer-of-guest-artist-in-the-film-ila-pandey-who-prepared-the-ground-for-kathak-on-the-mountain/