भारत की पहली टीवी समाचार एंकर – शिमला की प्रतिभा, जो बन गई देश की पहचान

भारत की पहली टीवी समाचार एंकर – शिमला की प्रतिभा, जो बन गई देश की पहचान
हिमाचल बिजनेस/ शिमला
साल था 1959, तारीख 15 सितंबर। दिल्ली में एक छोटे से ट्रांसमीटर और अस्थायी स्टूडियो से एक नया इतिहास लिखा जाने वाला था। ये था दूरदर्शन (DD) का पहला प्रायोगिक प्रसारण। और इस ऐतिहासिक पल की आवाज़ बनीं — प्रतिमा पुरी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस माइक और कैमरे तक पहुँचने की प्रतिमा पुरी की यात्रा हिमाचल प्रदेश के शिमला से शुरू हुई थी। असल नाम विद्या रावत, और आवाज़ में ऐसा जादू कि जैसे ही ऑल इंडिया रेडियो (AIR) शिमला में पहली बार माइक पर बोलीं, सब सुनने वाले बस सुनते ही रह गए।

रेडियो में शानदार काम के बाद, जब भारत सरकार ने खुद का टीवी चैनल शुरू करने का फैसला किया, तो देश की पहली टीवी समाचार एंकर बनने का सम्मान प्रतिमा पुरी को मिला। उस समय टीवी पर दर्शक गिनती के होते थे, लेकिन उनकी सरल सूरत, मधुर आवाज़ और सधी हुई खबर पढ़ने की शैली ने उन्हें लाखों दिलों में जगह दिलाई।

अपने करियर में उन्होंने कई महान हस्तियों का साक्षात्कार लिया, जिनमें अंतरिक्ष में जाने वाले पहले इंसान यूरी गगारिन भी शामिल थे। 1965 में DD का रोज़ाना प्रसारण शुरू हुआ, और 1967 में सलमा सुल्तान के आने के बाद प्रतिमा पुरी ने न्यूज रीडिंग छोड़कर नए एंकरों को ट्रेनिंग देने की ज़िम्मेदारी संभाली।

2007 में उनके निधन के बाद भी, वे पत्रकारिता में आने वाली तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं। प्रतिमा पुरी ने न सिर्फ भारत के टीवी समाचार की नींव रखी, बल्कि साबित किया कि सादगी, आत्मविश्वास और हुनर मिलकर कैसे इतिहास रच सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/the-capital-of-nankus-voice-echoed-in-every-house-of-the-hills-three-s-thakur-was-the-most-popular-character-of-akashvani-shimla/